बड़ा झटका! श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में जसप्रीत बुमराह नहीं होंगे टीम का हिस्सा, जानिये वजह

स्पोर्ट्स डेस्क | भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह श्रीलंका के खिलाफ आगामी 3 वनडे मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं. BCCI सूत्रों के अनुसार, वो जसप्रीत बुमराह की वापसी में किसी प्रकार की कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहते. भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा. बुमराह वनडे के लिए टीम इंडिया के साथ गुवाहाटी नहीं पहुंचे. बीसीसीआई की तरफ से 29 दिसंबर को अखिल भारतीय चयन समिति की सिफारिश पर जसप्रीत बुमराह को वनडे स्क्वाड में शामिल किया गया था.

Jasprit Bumrah

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह

BCCI ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि जसप्रीत बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ आगामी 3 वनडे मैचों की सीरीज में टीम में शामिल किया जा रहा है. बुमराह सितंबर 2022 के बाद से ही क्रिकेट से दूरी बनाए हुए हैं. इसकी वजह पीठ की चोट है, जिस वजह से वह टी-20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए थे.

बीसीसीआई ने बताया कि तेज गेंदबाज रिहेब से गुजर रहे हैं और एनसीए में उन्हें फिट घोषित किया था, वह जल्द ही भारतीय टीम में जुड़ेंगे. अब खबरें सामने आ रही है कि जसप्रीत बुमराह वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे, एनसीए स्टाफ की तरफ से यह सिफारिश आई है. भारतीय टीम को आगे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज और वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना है, जिस वजह से यह अहम फैसला लिया गया है. बीसीसीआई से इस संबंध में बात हुई है या नहीं, इस बारे में किसी प्रकार की कोई भी पुष्टि नहीं हुई है.

कई रिपोर्ट्स में ऐसी खबरें सामने आ रही है कि टीम प्रबंधन इस समय एनसीए की सलाह मान रहा है. जसप्रीत बुमराह न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज में नजर आएंगे. भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे और तीन T20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज भी खेलनी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!