IPL 2023 के लिए इस दिन होगी खिलाड़ियों की नीलामी, यहाँ पढ़े लेटेस्ट अपडेट

नई दिल्ली | IPL 2023 को लेकर तैयारियां काफी जोरों शोरों से की जा रही है. BCCI की तरफ से लगातार इस बारे में नई- नई अपडेट जारी की जा रही है. वहीं, सभी क्रिकेट फैन उस दिन का इंतजार कर रहे हैं जिस दिन आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी. बता दें कि आईपीएल 2023 के लिए आक्शन दिसंबर महीने के बीच में हो सकता है. कई रिपोर्ट ऐसी भी सामने आई है जिसमें यह तारीख 16 दिसंबर बताई गई है. अबकी बार आईपीएल के लिए मेगा नहीं बल्कि मिनी ऑक्शन होगा. जबकि पिछली बार आई IPL- 2022 से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन हुआ था.

IPL 2021 NEWS HINDI

इस दिन होगी खिलाड़ियों की नीलामी

अबकी बार दो और नई टीम में आईपीएल में एंट्री ले रही है. IPL 2023 के सीजन की शुरुआत मार्च के अंत में हो सकती है. इसी बीच यह भी स्पष्ट हो गया है कि आईपीएल के 16वें सीजन का आयोजन भारत में ही होगा. पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरे मीडिया में छाई हुई है कि बीसीसीआई और आईपीएल फ्रेंचाइजी के बीच आईपीएल मिनी ऑक्शन को लेकर चर्चा हो रही है. अभी तक इसके बारे में कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है कि 16 दिसंबर को ही आईपीएल का मिनी ऑक्शन होगा. बता दें कि अब तक मेगा ऑक्शन का वेन्यू बेंगलुरु में होता आया है.

अबकी बार इन नियमों में किया गया बदलाव

इसी बीच यह भी खबर सामने आ रही है कि नीलामी के दिन सभी टीमों के पर्स में 95 करोड रुपए होंगे. इससे पहले टीमें 85 करोड रुपए में आईपीएल के खिलाड़ियों की खरीदारी करती रही है. पिछले साल 2022 में जब मेरा ऑप्शन हुआ था. तो इस रकम को बढ़ाकर 90 करोड़ रूपये कर दिया गया था. अब इसमें 5 करोड रुपए की और बढ़ोतरी की जा सकती है.

वहीं, आईपीएल ऑक्शन से पहले ही खिलाड़ियों का ट्रेड भी होगा यानी कि कोई भी टीम अपने खिलाड़ियों की अदला-बदली करना चाहती है तो वह कर सकती है. अदला- बदली करने के बाद टीमों की ओर से एक लिस्ट जारी की जाएगी. जिसमें वह बताएंगे कि वह कौन- कौन से खिलाड़ियों को रिलीज कर रही है. फिर उन खिलाड़ियों को फिर से ऑक्शन के मैदान में आना होगा और उनके नाम पर बोली लगाई जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!