हरियाणा में आढ़तियों की हड़ताल को लेकर सरकार सख्त, प्लान-बी किया तैयार

चंडीगढ़ | हरियाणा में आढ़तियों की हड़ताल को लेकर सरकार सख्त हो गई है. फसलों की खरीद 1 अक्टूबर से शुरू होने वाली है. ऐसे में आढ़तियों की हड़ताल होने की वजह से किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है. आढ़तियों की हड़ताल से होने वाले नुकसान से बचने के लिए हरियाणा सरकार ने अब प्लान बी तैयार किया है. मंडियों में एक अक्टूबर से खरीफ फसलों की खरीद जारी रखने के लिए प्लान बी पर काम शुरू हो गया है. सीएम मनोहर लाल ने खरीद की तैयारियां पूरी करने के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं.

Bajra Mandi

सीएम ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि ई-गिरदावरी के आंकड़ों के सत्यापन में हुई त्रुटियों को कृषि विभाग, हरसैक के आंकड़ों से मिलान कर 2 दिन के भीतर सुधारा जाए. साथ ही अगले 3 दिनों में इस डाटा को सही कर पोर्टल पर दर्ज किया जाए.

क्या है सरकार की योजना-बी

मंडी आढ़तियों की हड़ताल से निपटने के लिए हरियाणा सरकार ने प्लान बी तैयार किया है. इस योजना के तहत सरकार अपनी एजेंसियों के माध्यम से खरीद पूरा करेगी. सीएम मनोहर लाल ने अधिकारियों को खरीद से जुड़ी एजेंसियों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि खरीद के दौरान वित्तीय संकट की स्थिति न हो, इसलिए तैयारी पहले से कर ली जाए.

मंडियों में हेल्प डेस्क पर रहेंगे ये अधिकारी

उपार्जन के दौरान मंडियों में हेल्प डेस्क पर विपणन बोर्ड, कृषि एवं संबंधित विभागों के अधिकारी तैनात रहेंगे. हेल्प डेस्क पर भी किसानों की शिकायतों का समाधान किया जाएगा.

24 सितंबर तक खुलेगा पोर्टल

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने किसानों को 3 दिन का समय दिया है. मेरी फसल – मेरा ब्योरा पोर्टल 3 दिनों के लिए खोला गया है. अब बचे हुए किसान 24 सितंबर तक अपना पंजीकरण करा सकेंगे.

भाकियू (चढूनी) का जीटी रोड जाम

भारतीय किसान संघ (चढूनी) समूह ने भी आढ़तियों को समर्थन देने का फैसला किया है. इसके विरोध में संघ जीटी रोड पर जाम लगाएगा. इसमें कुरुक्षेत्र, अंबाला, यमुनानगर समेत अन्य जिलों के किसान शामिल होंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!