आज किया जाएगा एशिया कप के लिए टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों की हो सकती है वापसी

स्पोर्ट्स डेस्क | यदि आप भी क्रिकेट के दीवाने हैं तो आज की यह खबर आपके लिए है. पिछले काफी समय से भारतीय क्रिकेट फैंस की निगाहें टीम इंडिया की सिलेक्शन कमिटी पर टिकी हुई है. बता दें कि एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम की घोषणा की जानी है. इसको लेकर सभी इंतजार कर रहे हैं कि टीम में किन- किन बड़े नामों को शामिल किया जाएगा. सभी फैंस का यह इंतजार 21 अगस्त को खत्म हो सकता है.

Asia Cup India Team

देखना होगा कि क्या टीम इंडिया में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को जगह मिल पाती है या नहीं. इसमें काफी कंफ्यूजन बना हुआ है, अभी तक भी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है.

आज एशिया कप के लिए किया जा सकता है टीम का ऐलान

बता दे कि केएल राहुल पूरी तरह से फिट हो गए हैं जबकि श्रेयस अय्यर की फिटनेस के बारे में अभी अपडेट सामने नहीं आई है. भारतीय चयन कर्ताओं की तरफ से एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप के लिए फुल स्ट्रैंथ वाली टीम इंडिया का ऐलान किया जाना है. इसी वजह से अबकी बार 15 की जगह 17 खिलाड़ियों का स्कवाड भी निर्धारित हो सकता है. ऐसे में सभी को काफी कंफ्यूजन बना हुआ है कि किन खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जाएगा और किन को नहीं. आज हम आपके टीम इंडिया की संभावित टीम के बारे में जानकारी देंगे. इस लिस्ट में कई बड़े- बड़े नाम भी शामिल है.

एशिया कप के लिए संभावित खिलाड़ियों के नाम

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, युजवेंद्र चहल / आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, मो. सिराज.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!