बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में भारतीय टीम में बड़ा बदलाव, यहाँ पढ़े किसको मिली जगह औऱ कौन हुआ बाहर

स्पोर्ट्स डेस्क | इस समय भारत बांग्लादेश दौरे पर है. बता दें भारतीय टीम इस दौरे पर 3 मैच की वनडे सीरीज के अलावा 2 टेस्ट मैच भी खेलेगी. अपने तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल रहा है. बता दें, शनिवार यानि 10 दिसंबर को खेले जाने वाले मैच में भारतीय टीम में बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया है. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि रोहित शर्मा सहित तीन भारतीय खिलाड़ी इस समय चोटिल हैं. जिसके बाद ये फैसला लिया गया है.

Asia Cup India Team

जानिए किस खिलाड़ी को लगी चोट

  1. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को दूसरे वनडे में फील्डिंग के दौरान दूसरे ओवर में अंगूठे में चोट लग गई थी जिसके बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने आराम करने की सलाह दी.
  2. इसके बाद, टीम के दूसरे खिलाड़ी तेज गेंदबाज कुलदीप सेन ने पहले वनडे के बाद पीठ में जकड़न की शिकायत की थी जिसके बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें आराम की सलाह दी.
  3. तीसरे खिलाड़ी कुलदीप जिन्हें तनाव की चोट है, इस वजह से उन्हें सीरीज से बाहर कर दिया गया है.
  4. चौथे खिलाड़ी टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर जिन्हें दूसरे वनडे के दौरान बाएं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आया और वह सीरीज से भी बाहर हो गए. कुलदीप और दीपक दोनों अब अपनी चोटों के आगे के प्रबंधन के लिए एनसीए को रिपोर्ट करेंगे.

बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम

केएल राहुल (कप्तान) (विकेटकीपर), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, इशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, कुलदीप यादव

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!