मूसेवाला मर्डर केस में एक और गिरफ़्तारी, मर्डर वाले दिन बोलेरो चला था झज्जर का कुलदीप

झज्जर | अपराध शाखा पुलिस झज्जर की टीम ने बेरी निवासी कुलदीप उर्फ कशिश को रिमांड पर लेकर तीन वारदातों का खुलासा किया है. कुलदीप लारेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा है और सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में शामिल रहा है. इसके अलावा कशिश झज्जर व अन्य क्षेत्र में मर्डर, लूट, छीना झपटी व पुलिस के साथ मुठभेड़ की वारदातों में शामिल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, कशिश के खिलाफ कुल 8 मामले दर्ज हैं झज्जर में करीब 3 मामले दर्ज हैं.

Jail

बता दें कि कुलदीप ने 29 अक्टूबर 2021 को मेले में सरेआम एक व्यक्ति को गोली मार दी थी. इस मामले में बाकी सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया था मगर कुलदीप फरार चल रहा था. उसके बाद, कुलदीप ने कई वारदातों को अंजाम दिया. मामले में सबसे अहम कड़ी यह है कि झज्जर पुलिस पिछले एक साल से कुलदीप को गिरफ्तार नहीं कर सकी जबकि दिल्ली पुलिस और पंजाब पुलिस ने कुलदीप को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. मौजूदा समय में कुलदीप पंजाब के तरनतारन जेल में बंद था.

वहां से पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर पूछताछ के लिए झज्जर लेकर आई थी. अगर पंजाब पुलिस के हाथ कुलदीप नहीं लगता तो झज्जर पुलिस के लिए उसे पकड़ना और अधिक मुश्किल हो जाता क्योंकि पिछले एक साल से पुलिस के हाथ कुलदीप नहीं चढ़ा था. बहादुरगढ़ में जब नवीन बाली को प्रोडक्शन वारंट पर पुलिस गिरफ्तार करके अस्पताल में मेडिकल कराने आई थी तो उस वक्त भी उसने गोलीबारी की थी. वहीं, झज्जर पुलिस कुलदीप को नहीं पकड़ पाई थी और बाकी आरोपित पकड़े गए थे. कुलदीप पर गाड़ी छीनने का भी आरोप है.

गोल्डी बराड़ और लारेंस विश्नोई के संपर्क में था कुलदीप

कुलदीप सिद्धू मूसेवाला के हत्या करने के मामले में जब फरार चल रहा था तो वह गोल्डी बराड़ के संपर्क में आया. गोल्डी ने ही उसे रहने के लिए ठिकाना उपलब्ध करवाया था. फिर लारेंस बिश्नोई से भी उसका संपर्क हुआ. कुलदीप गोल्डी बराड और लारेंस बिश्नोई के लिए काम करता था.

पुलिस पहले कर लेती गिरफ्तार तो टल सकती थी वारदातें

अगर झज्जर पुलिस पहले ही कुलदीप उर्फ कशिश को गिरफ्तार कर लेती तो हो सकता था कि जितनी वारदातों को अंजाम कुलदीप ने दिया है, वह पहले ही थम जाती क्योंकि झज्जर में मर्डर करने के बाद ही वह बड़े गैंगस्टरों के संपर्क में आया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!