फरीदाबाद के किसान ने पेश की मिसाल, फूलों की खेती करके प्रति एकड़ कमा रहा लाखों

फरीदाबाद | हरियाणा के फरीदाबाद जिले के गांव फतेहपुर बिल्लौच में चार पुरस्कारों से सम्मानित यश मोहन सैनी ने एक नई मिसाल पेश की है. 20 एकड़ में फूलों की खेती और 10 एकड़ में सजावटी पौधे लगाए गए. किसान यश का दावा है कि वह फरीदाबाद में फूलों की खेती करने वाला हरियाणा का पहला किसान है.

Gende Ka Phool Marigold

दिल्ली से फूल खरीदने के लिए पहुंचते हैं लोग

फतेहपुर बिलौच गांव फरीदाबाद जहां के खेतों में फूलों की खेती का खूबसूरत नजारा मन मोह लेता है. वैसे तो यह गांव पूरे एनसीआर में फूलों की खेती के लिए मशहूर है और छोटे व्यापारी ही नहीं बल्कि दिल्ली जैसे बड़े शहरों से भी ज्यादातर व्यापारी तरह-तरह के फूल खरीदने के लिए इस गांव में पहुंचते हैं.

पेश की नई मिसाल

गांव के रहने वाले यश मोहन सैनी ने फूलों की खेती और सजावटी पौधे लगाकर एक मिसाल कायम की है. अब तक चार पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है. इस बारे में जब उन्होंने बताया कि 1988 में अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए टेंट में काम किया था और गुज़ारा नहीं हो पा रहा था. तभी उनके दिमाग में कुछ अलग करने का विचार आया.

विदेशों तक होती है सप्लाई

फरीदाबाद में 2 एकड़ जमीन में फूलों की खेती शुरू की. जब उन्हें इस खेती में मुनाफा होने लगा तो 20 एकड़ जमीन को लीज पर लेकर खेती शुरू की. जिसमें हर तरह के फूलों की खेती की जाती थी. जैसे रजनीगंधा, गीलाईडोला, गुलदावरी के फूल, फिर इनकी सप्लाई दिल्ली से विदेशों तक होने लगी. 10 एकड़ में ओरना मेंटल प्लांट लगाया गया, जिसमें हर तरह के पेड़-पौधे लगे हैं.

तीन से चार लाख प्रति एकड होती है कमाई

यश का कहना है कि वह इस खेती से प्रति एकड़ 3 से 4 लाख रुपये की बचत करते हैं. इसी कड़ी में यश को हरियाणा सरकार की तरफ से अवॉर्ड भी मिला है. यश का कहना है कि उन्हें जिला स्तर पर भी कई पुरस्कार मिल चुके है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!