हरियाणा में 3 अप्रैल को फिर आफत बनकर बरसेंगे बादल, इन जिलों में ओलावृष्टि की संभावना

चंडीगढ़ | हरियाणा में मार्च महीना किसानों को खून के आंसू रूला कर गया है. बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि ने जमकर तबाही मचाई है. मार्च महीना भले ही समाप्त हो गया हो लेकिन किसानों की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. अप्रैल के पहले दिन जहां कुछ जगहों पर बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेगी तो वहीं 2 अप्रैल को मौसम साफ रहेगा लेकिन 3 अप्रैल को बारिश फिर से किसानों के लिए आफत बनकर बरस सकती है.

Hailstrome

इन जिलो में येलो अलर्ट जारी

भारतीय मौसम विभाग (IMD) चंडीगढ़ ने हरियाणा में 3 अप्रैल के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. 2 अप्रैल की रात से मौसम फिर से परिवर्तनशील होगा और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 3 अप्रैल को पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होगी. वहीं, पानीपत और सोनीपत जिले में कुछ जगहों पर ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है.

4 अप्रैल को जीटी रोड़ बेल्ट के ज़िले करनाल, कुरुक्षेत्र और अंबाला में तेज हवाएं चलेंगी और गरज चमक के साथ बारिश देखने को मिलेगी. हरियाणा में पहले से ही किसान बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि का कहर झेल रहा है और फसलों में खासा नुकसान हुआ है. ऐसे में एक बार फिर से मौसम विभाग द्वारा आफत की बारिश होने की जानकारी देने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ा दी है.

सामान्य से ज्यादा हुई बारिश

हरियाणा में मार्च में हुई बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. मार्च में प्रदेश में औसतन 42 MM बारिश दर्ज हुई है जो सामान्य बारिश से 176 फीसदी ज्यादा है. अब अप्रैल महीने की शुरुआत भी बारिश के साथ होने से किसानों के लिए मुश्किलें बढ़ने वाली है.

3 अप्रैल को जीटी रोड़ बेल्ट क्षेत्र में 30 से 50 km प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं के साथ हल्की से मध्यम बारिश और पानीपत व सोनीपत में बारिश के ओलावृष्टि का अनुमान जताया गया है. ऐसे में गेहूं की फसल को फिर से नुकसान पहुंच सकता है.

कुछ जगहों पर गेहूं की कटाई शुरू हो गई है. अगर बारिश होती है तो गेहूं जमीन पर गिरने से दाना काला हो जाएगा और क्वालिटी में गिरावट दर्ज होगी और साथ ही उत्पादन भी प्रभावित होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!