यमुनानगर की बेटी पलक ऑस्ट्रेलिया की रैंक वन यूनिवर्सिटी में करेंगी PhD, इस तरह मिला दाखिला

यमुनानगर | हरियाणा के यमुनानगर जिले के गांव रामपुर माजरा में शिक्षक अरुण कांबोज के घर जन्मी पलक कांबोज ऑस्ट्रेलिया की रैंक वन यूनिवर्सिटी में शोध करेंगी. यहां वह पीएचडी करने जा रही हैं. इसके लिए उन्हें एक करोड़ 72 लाख रुपए की छात्रवृत्ति दी गई है. परिवार में भी काफी खुशी है क्योंकि उनकी बेटी विदेश में पढ़ने जा रही है.

Arun Kamboj

पिता ने कही ये बात

धीन के एक सरकारी स्कूल में कार्यरत शिक्षक अरुण कुमार ने बताया कि उनकी बेटी को उसकी मेहनत और लगन के दम पर पीएचडी के लिए यह छात्रवृत्ति मिली है. उनकी लगन का ही नतीजा है कि वह ऑस्ट्रेलिया की रैंक वन यूनिवर्सिटी में रिसर्च करने जा रही हैं. यह जिले के लिए भी गर्व की बात है. पलक की मां राजवती हिंदी की शिक्षिका हैं जो सासोली हाई स्कूल में कार्यरत है. माता- पिता शुरू से ही पलक को बेहतर शिक्षण संस्थानों में शिक्षा प्रदान कर रहे हैं.

यहां से की शुरूआती पढ़ाई

पलक की शुरुआती पढ़ाई यमुनानगर के मुकंद लाल पब्लिक स्कूल में हुई. इसके बाद, गार्गी कॉलेज ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी चली गई. बीएससी मैथ ऑनर्स की डिग्री प्राप्त की. इसके बाद उन्होंने रामजस कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय से गणित में एमएससी की डिग्री हासिल की. पलक बचपन से ही होनहार छात्रा रही हैं. राजवती ने अपनी बेटी को उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने के लिए प्रेरित किया.

ऐसे मिला एडमिशन

अपनी मां की प्रेरणा से पलक ने अलग- अलग देशों की अलग- अलग यूनिवर्सिटी के बारे में जानकारी ली. कई महीनों की कड़ी मेहनत और इंटरव्यू के बाद उन्हें पीएचडी के लिए ऑस्ट्रेलिया की टॉप ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी में दाखिला मिल गया. पलक का छोटा भाई रोहतक से बीएमएस कर रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!