इस कंपनी के शेयरों नें किया निवेशकों को मालामाल, तीन साल में 13 रूपये से 293 रूपये हुई शेयर की कीमतें

नई दिल्ली | शेयर बाजार में निवेश करने वाले सभी इन्वेस्टर चाहते हैं कि उन्हें बढ़िया से बढ़िया रिटर्न मिले. शेयर बाजार में कई ऐसे स्टॉक है जिन्होंने कोरोना काल में भी निवेशकों को चौकाने वाला रिटर्न दिया है. ऐसा ही एक स्टॉक पूनावाला फिनकॉर्प है. कोरोना काल के दौरान 29 मई 2020 को NSE पर इस शेयर की कीमत 13.35 रूपये थी. अब पूनावाला फिनकॉर्प के शेयर की कीमत लगभग 293 रुपये के आसपास पहुंच चुकी है. इस हिसाब से देखा जाए तो इस कंपनी के शेयर ने निवेशकों को पिछले 3 सालों में लगभग 2,100 परसेंट का रिटर्न दिया है.

share

इस कंपनी नें दिया निवेशकों को बम्पर रिटर्न

पूनावाला फिनकॉर्प के शेयरों ने पिछले 1 साल में अपने शेयरधारकों को करीब 5% तक का रिटर्न दिया है. पिछले 2 सालों में यह मल्टीबैगर स्टॉक लगभग 110 रूपये के स्तर से बढ़कर 293 रूपये तक पहुंच चुका है. इस दौरान निवेशकों को लगभग 165% का रिटर्न मिला है. पूनावाला फिनकॉर्प के शेयर के हिसाब से निवेशकों की बात की जाए तो यदि किसी निवेशक ने 1 साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख रूपये लगाए होते तो आज वह 1 लाख 5 हजार रूपये में तबदील हो जाते.

2 साल में निवेशकों को मिला बम्पर रिटर्न

इसी प्रकार यदि किसी इन्वेस्टर ने 2 साल पहले इस मल्टीबैगर फाइनेंस स्टॉक में 1 लाख रूपये का निवेश किया होता, तो आज उनका 1 लाख रूपये बढ़कर 2 लाख 65 हजार रूपये हो जाता. पूनावाला फिनकॉर्प के शेयर को लेकर एक्सपर्ट बुलिश नजर आ रहे हैं. आनंद राठी ने कहा कि पूनावाला फिनकॉर्प के शेयर की कीमत लंबी अवधि में 400 रूपये के पार जाने की उम्मीद दिखाई दे रही है.

इसके साथ ही, वह इन्वेस्टर्स को इस कंपनी के शेयर खरीदने की सलाह भी दे रहे हैं. उनका मानना है कि वर्तमान कीमत से निवेशकों को 40% अधिक रिटर्न प्राप्त हो सकता है. वहीं, इस शेयर का 52 सप्ताह का उच्चतम प्राइस 343.80 रूपये और मल्टीबैगर स्टॉक का 52 हफ्ते का निचला स्तर 209.05 रूपये है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!