गुरुग्राम से दिल्ली हवाई अड्डा जाना होगा आसान, रेजांगला चौक से IGI एयरपोर्ट तक पहुंचेगी मेट्रो; देखे रूट मैप

गुरुग्राम | साईबर सिटी गुरुग्राम से दिल्ली स्थित IGI एयरपोर्ट से मेट्रो कनेक्टिविटी शुरू करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. गुरुग्राम हुड्डा सिटी सेंटर से साईबर सिटी के बीच मेट्रो परियोजना को पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड (PIB) द्वारा अनुमोदित कर दिया गया है. 28.5 km लंबी इस मेट्रो लाइन का निर्माण पीएम गति शक्ति परियोजना के तहत पूरा किया जाएगा.

SUBWAY IGI

फिलहाल, यह परियोजना खट्टर सरकार की मंजूरी के लिए अंतिम चरण में है. IGI एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए रेजांगला चौक से वाया द्वारका सेक्टर- 21 गुरुग्राम तक एक और मेट्रो रेल परियोजना केंद्रीय आवास व शहरी मामलों के मंत्रालय के पास भेजी गई है और इसके लिए नवंबर 2022 में MoU साइन हुआ था.

कहां से कहां तक का होगा रूट

इनमें सबसे पहले, रेजांगला चौक से नई दिल्ली वाया द्वारका सेक्टर- 21 साढ़े 8 km लंबी परियोजना शामिल हैं. ग्लोबल सिटी गुरुग्राम व मानेसर के बीच IGI एयरपोर्ट तक मेट्रो लिंक 35 km लंबा होगा. हरियाणा आर्बिटल रेल नेटवर्क और कुंडली- मानेसर- पलवल एक्सप्रेस- वे से जोड़ने के लिए दक्षिण पेरीफेरल रोड़ से बहादुरगढ़ असोधा वाया पंचगाव मेट्रो लिंक को 8.2 km तक विस्तार मिलेगा.

बजट में हुई थी घोषणा

शुक्रवार को मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन के निदेशक मंडल की 52वीं समीक्षा बैठक आयोजित हुई थी. इस बैठक में प्रदेश में संचालित होने वाली मेट्रो रेल परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई है. वित्त वर्ष 2023- 24 के बजट में हरियाणा सरकार ने तीन नई मेट्रो रेल परियोजनाओं की सौगात दी है.

संजीव कौशल ने बताया कि NH के साथ गुरुग्राम से फरीदाबाद के बीच डबल डेकर मेट्रो कनेक्टिविटी बनाने पर विचार किया जा रहा है. इसके अलावा सराय काले खां- शाहजहापुर, नीमराना- बहरोर व सराय काले खां- पानीपत तक आरआरटीएस कॉरिडोर की DPR को मंजूरी के लिए भेजा गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!