हरियाणा के इन जिलों में अगले तीन घंटे में होगी झमाझम बारिश, जाने जिलों के नाम

हिसार । हरियाणा का मौसम सोमवार से फिर करवट बदलेगा. जन्माष्टमी के दिन बादल फिर से मेहरबान होंगे. बारिश होने से उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है. 5 सितंबर तक बीच-बीच में हरियाणा के उत्तर व दक्षिण क्षेत्र के जिलों में हवा व गरजचमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी. इससे दिन के तापमान में गिरावट होगी. इस दौरान उत्तरी व दक्षिण पूर्व हरियाणा के कुछ स्थानों पर तेज बारिश की संभावना है. 

weather barish

दरअसल कृषि मौसम विज्ञान विभाग चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय ने मौसम को लेकर बड़ा अपडेट दिया है कि अगले तीन घण्टों में  भिवानी, चरखीदादरी, झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवाडी जिलों में व इसके आसपास के क्षेत्रों में हवाओं व गरजचमक के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. 

हरियाणा में इस समय ब्रेक मानसून की स्थिति बनी हुई है. इसके कारण मानसून रूठा हुआ है. बारिश की कमी के चलते कई जिलों में सूखे जैसी स्थिति है. हालांकि ओवरआल बारिश की बात करें, तो हरियाणा में अब तक औसत से अधिक बारिश हुई है. झज्जर, सोनीपत, मेवात में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. मेवात में तो 234 फीसद बारिश हुई है, यानी कि यहां सवा गुना ज्यादा पानी बरसा है. बारिश न होने के कारण अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री तक अधिक चल रहा है. लेकिन आज से हरियाणा के लोगों को तापमान से राहत मिल सकती है. 5 सितंबर तक जारी रह सकता है. 

देश में इस समय यह बना हुआ है मौसमी सिस्टम

बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी पर बने चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव के तहत, उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा तट पर एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है. मानसून की टर्फ रेखा अमृतसर, अंबाला, दिल्ली, ग्वालियर, सतना, झारसुगुडा, उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी पर बने निम्न दबाव के मध्य से होते हुए दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी की ओर जा रही है. एक अपतटीय टर्फ रेखा कर्नाटक तट से केरल तट तक फैली हुई है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मध्य पाकिस्तान और दूसरा पाकिस्तान के दक्षिण सिंध पर बना हुआ है. 

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!