हरियाणा में आसमान से बरस रहा सोना: सामान्य से 61 फीसदी ज्यादा हुई बारिश; पढ़े अगले 5 दिनों का मौसम

चंडीगढ़ | पिछले 2 दिनों में हरियाणा के कई जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है. जानकारी के लिए बता दे कि पंचकूला, अंबाला और कुरूक्षेत्र में ओले गिरने के कारण कई जिलों में तापमान गिर गया है. बदले मौसम के मिजाज की वजह से फसलों को भी काफी फायदा हुआ है, जिससे किसानों ने भी राहत की सांस ली है. आने वाले दिनों में भी मौसम परिवर्तनशील ही रहने वाला है.

Barish Weather

दो दिनों में 6.9 मिमी बारिश हुई दर्ज

मौसम विभाग के मुताबिक, हरियाणा में दो दिनों में 6.9 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य बारिश 4.3 मिमी से करीब 61 फीसदी ज्यादा है. दो दिनों में सबसे ज्यादा बारिश सोनीपत में 17.5 मिमी, रोहतक में 12.9 मिमी, कुरूक्षेत्र में 11.8 मिमी, झज्जर में 11.8 मिमी और अंबाला में 10.1 मिमी दर्ज की गई है.

पंचकूला में 14.2 डिग्री पहुंचा पारा

मौसम के बदले मिजाज से सबसे कम तापमान पंचकूला में 14.2 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से छह डिग्री कम था. करनाल का तापमान 16.9 डिग्री, फतेहाबाद का 17.9 डिग्री और अंबाला का 14.9 डिग्री दर्ज किया गया. रात का तापमान धीरे- धीरे बढ़ने लगा है. अधिकांश जिलों में तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया है. महेंद्रगढ़ और हिसार में न्यूनतम तापमान दस डिग्री दर्ज किया गया है.

आगे ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि 2 फरवरी को मौसम शुष्क रहेगा. उसके बाद, 3 फरवरी को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसका असर 5 फरवरी तक रहेगा. अधिकांश जिलों में बारिश की संभावना है. 4 फरवरी को अगले तीन से चार दिनों तक कोहरे की कोई संभावना नहीं है.

यह भी पढ़े : कल का मौसम कैसा रहेगा

फरवरी में सामान्य से ज्यादा दर्ज होगा तापमान

मौसम विभाग ने फरवरी महीने का पूर्वानुमान भी जारी कर दिया है. इसके मुताबिक, इस महीने बारिश सामान्य से ज्यादा होगी. अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया जाएगा. इसका मतलब है कि फरवरी में ज्यादा ठंड नहीं पड़ेगी और कुछ गरमाहट दर्ज की जा सकती है.

कहां कितनी बारिश

  • रोहतक- 20 मिमी
  • कुरूक्षेत्र- 13.0 मि.मी
  • महेंद्रगढ़- 2.0 मिमी
  • मेवात- 16.5 मिमी
  • पंचकुला- 1.5 मिमी
  • पानीपत- 7.0 मिमी
  • रेवाडी- 8.0 मि.मी
  • अम्बाला- 7.1 मिमी
  • हिसार- 10.3 मिमी
  • करनाल- 12.0 मिमी
  • भिवानी- 8.50 मिमी
  • फ़रीदाबाद- 13.0 मिमी
  • गुरूग्राम- 4.5 मिमी
  • झज्जर- 19.5 मिमी
  • जींद- 6.0 मिमी
  • करनाल- 7.5 मिमी
  • कुरूक्षेत्र- 13.0 मि.मी
  • महेंद्रगढ़- 2.0 मिमी
  • मेवात- 16.5 मिमी
  • पंचकूला- 1.5 मिमी
  • पानीपत- 7.0 मिमी
  • रेवाडी- 8.0 मि.मी

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!