हरियाणा में सुबह- शाम हो रहा ठंड का एहसास, कल से मौसम में बदलाव संभव; पढ़ें आज की ताज़ा Weather Update

चंडीगढ़ | पिछले 1 सप्ताह से हरियाणा के मौसम (Haryana Weather Update) में खास बदलाव देखने को नहीं मिला. ठंड की शुरुआत भी देरी से हुई है. हालांकि, न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, दूसरी तरफ अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया जा रहा है. बात करें अगर बुधवार की तो न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. आज दिन का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा विधानसभा में CET पास बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी घोषणा, हर महीने मिलेगा 9000 का मानदेय

Sardi Cold Weather 3

28 अक्टूबर तक रहेगा मौसम साफ़

मौसम विभाग का कहना है कि 28 अक्टूबर तक मौसम साफ बना रहेगा. इससे पहले 24 अक्टूबर से मौसम में परिवर्तन देखने को मिल सकता है. अनुमान है कि अगले महीने के पहले सप्ताह में ठंड का आगमन हो जाए. मौसम विभाग का कहना है कि अभी कुछ समय गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. सुबह और शाम गुलाबी ठंड का एहसास हो रहा है. वहीं, प्रदेश के 10 से ज्यादा शहर बढ़ते प्रदूषण से जूझ रहे हैं. कई जगह सांस लेने में भी दिक्कतें सामने आ रही हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ग्रुप C और D में कार्यरत महिला कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने किया बड़ा ऐलान

कल से मौसम में बदलाव संभव

आईएमडी चंडीगढ़ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आज बुधवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. हालांकि, कल से मौसम करवट ले सकता है. इस दौरान दिन के तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है. प्रदेश के कई जिलों की आबो- हवा खराब श्रेणी में दर्ज की जा रही है. पानीपत, यमुनानगर, बहादुरगढ़, फरीदाबाद और गुरुग्राम में AQI 200 के आसपास बना हुआ है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit