हरियाणा में जारी रहेगा गर्मी का कहर, मौसम विभाग ने इन 16 जिलों में दी लू चलने की चेतावनी

चंडीगढ़ । इस बार की गर्मी ने सब की कमर तोड़ कर रख दी है, क्योंकि वक्त से पहले मार्च के महीने में इतनी अधिक गर्मी ने आने वाले दिनों में और अधिक गर्मी पड़ने के चेतावनी दे दी थी और अब यही मंजर देखने को मिल भी रहा है क्योंकि गर्मी बहुत अधिक पड़ रही है और हरियाणा के कई जिलों में तो तापमान 40 डिग्री के पार भी हो चुका है.मौसम विभाग ने अपना पूर्वानुमान पेश किया है और इसमें भी भीषण गर्मी पड़ने की संपूर्ण संभावना है.

GARMI

हरियाणा में गर्मी का कहर जारी है. आने वाले दिनों में भी गर्मी से कोई राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग की ओर से रविवार देर शाम जारी तापमान बुलेटिन में सात अप्रैल तक तापमान के पूर्वानुमान में प्रदेश की जनता को भीषण गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. रविवार को सोनीपत प्रदेश में सबसे गर्म रहा. 42.9 डिग्री का तापमान. वहीं, हिसार में शाम 7.27 बजे अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सोनीपत के अलावा रविवार को फरीदाबाद, गुरुग्राम और हिसार में पारा 42 डिग्री से ऊपर रहा.

मौसम विभाग के मुताबिक 7 अप्रैल तक गर्म और शुष्क मौसम बना रहेगा. पिछले 15 दिनों से तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी.मार्च महीने में ही अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया था.इस बार मार्च के महीने में ही गर्मी ने मई जैसा रवैया दिखाया, जिससे छात्रों के अलावा खेतों में काम करने वाले किसानों और दुकानदारों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

मौसम विभाग ने राज्य के उत्तरी क्षेत्र के जिलों को छोड़कर बाकी के 16 जिलों में 7 अप्रैल तक लू चलने की चेतावनी जारी की है. गर्मी के मामले में सबसे ज्यादा बुरा हाल फरीदाबाद, हिसार, महेंद्रगढ़ और सिरसा के निवासियों का है. पंचकूला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, अंबाला, करनाल और कैथल लू से सुरक्षित रहेंगे. सोनीपत, पानीपत, फतेहाबाद और जींद में भी लू से कुछ राहत मिल सकती है.

बता दें कि राज्य में अधिकतम तापमान सामान्य से 6.7 डिग्री अधिक चल रहा है.सबसे ज्यादा तापमान सोनीपत के जगदीशपुर के कृषि विज्ञान केंद्र में 42.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. हिसार में पारा 42.8 डिग्री और यहां के बालसमंद में 42.7 डिग्री था. 25 केंद्रों के तापमान के आंकड़ों में सिर्फ 6 केंद्रों का तापमान 40 डिग्री से नीचे है.यह असामान्य स्थिति राज्य के लिए बताई जा रही है.

बारिश की राहत राह ताकने वालों के लिए भी बुरी खबर है, क्योंकि मौसम विभाग ने बारिश को लेकर बिल्कुल भी जानकारी नहीं दी है.यानी कि अगले दिनों में बारिश होने की संभावना बिल्कुल भी नहीं है.इसलिए बारिश के राह ताकना भी बेकार है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!