हिमाचल में बादल फटने से नदियां उफान पर, हरियाणा में हाई अलर्ट जारी; ट्रेनें प्रभावित

चंडीगढ़ | हरियाणा के मौसम में फिलहाल लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. हरियाणा के कई जिले ऐसे हैं जहां पर बारिश भी हो रही है तो कई जिले ऐसे हैं, जहां पर हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल रही है. हालांकि, अभी अधिकतर जिलों में बरसात नहीं हो पा रही है, जिससे गर्मी ज्यादा बढ़ रही है. वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि इस बार मानसून काफी अच्छा आया है.

Som River

बादल फटने से हरियाणा में नदियां उफान पर

हिमाचल में बादल फटने से नदियां फिर से उफान पर आ गई है. ऐसे में अंबाला पानीपत के साथ अन्य जिलों में हाई अलर्ट जारी किया गया है. अंबाला सहारनपुर सेक्शन की पांच ट्रेनों को भी बंद किया गया है. सिरसा में भी जलस्तर बढ़ रहा है. फिलहाल, राहत की उम्मीद अभी नहीं दिखाई दे रही है लोग काफी परेशान हैं.

25 जुलाई तक होगी मध्यम बारिश

आईएमडी चंडीगढ़ के मुताबिक, जुलाई के अंत तक प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है. 25 जुलाई तक ज्यादातर इलाकों में हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इस दौरान कुछ इलाकों में भारी बारिश की भी संभावना है. उधर, चंडीगढ़- पंचकूला में सुबह से ही मौसम सुहावना बना हुआ है.

आगे ऐसी रहेगी मौसम प्रणाली

मौसम विभाग के अनुसार 15 जुलाई से सामान्य स्थिति के साथ दक्षिण की ओर मानसून टर्फ बना हुआ है और उत्तर की ओर प्रगति नहीं होने के कारण प्रदेश में मानसून की सक्रियता पूरी तरह से नहीं बन पा रही है. जिसके कारण प्रदेश में कुछ स्थानों पर छिटपुट बारिश हो रही है लेकिन अगले दो दिनों में इस मॉनसून टर्फ के सामान्य होने की संभावना है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!