24 जुलाई को मनाया जाएगा सावन का तीसरा सोमवार; एक साथ बन रहे 3 योग

ज्योतिष | सावन के महीने को बेहद ही पवित्र माना जाता है और भगवान भोलेनाथ के भक्तों के लिए तो यह महीना किसी भी पर्व से कम नहीं होता. वैसे तो पूरे सावन का ही विशेष महत्व होता है परंतु सावन के सोमवार के दिन यदि हम विधि- विधान तरीके से पूजा करते हैं तो हम आसानी से भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न कर लेते हैं. सावन का तीसरा सोमवार 24 जुलाई को रखा जाएगा. भगवान भोलेनाथ की उपासना करने के लिए सावन का सोमवार काफी उत्तम दिन माना जाता है.

Belpatra Shiv

अबकी बार काफी खास है सावन का सोमवार

24 जुलाई को सावन का तीसरा सोमवार है. इस दिन कई प्रकार के शुभ योग भी बन रहे हैं. सावन के तीसरे सोमवार पर रवि योग के साथ- साथ 3 शुभ योग और भी बन रहे हैं. जो भी लोग रुद्राभिषेक करवाना चाहते हैं, उनके लिए सावन का तीसरा महीना काफी अच्छा है. सावन सोमवार का व्रत रखने से भगवान भोलेनाथ काफी आसानी से प्रसन्न हो जाते हैं और उनकी कृपा से आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है.

सुख- समृद्धि का आशीर्वाद भी मिलता है. 24 जुलाई को सावन का तीसरा सोमवार अधिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि पर है. यह तिथि दोपहर 1:41 तक की है.

बन रहे है 3 योग

इस दिन रवि योग, शिव योग और सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है. रवि योग सुबह 5:38 से शुरू होकर रात 10:12 तक रहने वाला है. वहीं, शिवयोग सोमवार के दिन सुबह से ही बन रहा है जो दोपहर 2:52 तक रहेगा. सिद्धि योग दोपहर 2:52 से पूरी रात रहने वाले हैं. इस दिन हस्त नक्षत्र रात 10:12 तक है. उसके बाद, चित्रा नक्षत्र लग जाएगा. सोमवार के व्रत के दिन शुभ मुहूर्त या अभिजीत मुहूर्त 12:00 बजे से लेकर दोपहर 12:55 तक रहने वाला है. 24 जुलाई को रुद्राभिषेक करने के लिए शुभ मुहूर्त सुबह से लेकर दोपहर 1:42 तक रहने वाला है.

रुद्राभिषेक करवाने के लिए काफी अच्छा है कल का दिन

सोमवार के दिन गन्ने के रस से रुद्राभिषेक करना भी काफी अच्छा माना जाता है. ऐसा करने से धन और दौलत में वृद्धि होती है, आप चाहे तो गन्ने के रस से भी शिवलिंग का रुद्राभिषेक करवा सकते हैं. शहद से रुद्राभिषेक करने पर सफलता पद और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होती है. गाय के दूध से रुद्राभिषेक करने पर जीवन में सुख शांति आती है. यदि आप कोई नया वाहन या घर खरीदना चाहते हैं तो दही से शिवलिंग का रुद्राभिषेक करें. आपको विशेष लाभ होगा.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!