हरियाणा में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हुआ बदलाव, यहां पढ़ें नए रेट

चंडीगढ़ | मौजूदा समय में महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है और थमने का नाम नहीं ले रही है. इसी बीच अब देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव देखने को मिल रहा है. पिछली बार बदलाव मई 2022 में हुआ था. वहीं, अब 1 साल से अधिक समय के बाद पेट्रोल डीजल की कीमतों में केंद्र सरकार ने बदला किया है. आइए जानते हैं तेल की कीमतों में कितना बदलाव हुआ है.

Petrol Diesel Price 2

यह हैं तेल के दाम

दिल्ली में डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर है. गुरुग्राम में बात करें तो पेट्रोल 96.77 रुपये और डीजल 89.65 रुपये प्रति लीटर है. दूसरी तरफ चंडीगढ़ में डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल 96.20 रुपये है.

कच्चे तेल की कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए कि मौजूदा समय में कच्चे तेल की कीमत 80 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर पहुंच गई है. बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड की कीमत 81.07 डॉलर प्रति बैरल है जबकि WTI क्रूड की कीमत 77.07 डॉलर प्रति बैरल है.

एसएमएस के जरिए जानिए पेट्रोल डीजल की कीमत

अगर आप घर बैठे पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जानना चाहते हैं तो आप एक SMS के जरिए आसानी से कीमतों को अपने मोबाइल पर ही देख सकते हैं. इसके लिए आपको इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक आप RSP डीलर कोड 92249- 92249 पर टाइप करके अपने शहर में पेट्रोल और डीजल की कीमत आसानी से जान सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!