हरियाणा में कई दिनों बाद निकली हल्की धूप, 12 जनवरी तक अब ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

चंडीगढ़ | हरियाणा में मंगलवार को दिनभर शीतलहर के साथ कड़ाके की ठंड का दौर जारी रहा. बीते दिन, सुबह से शाम तक शीतलहर चलती रही. ठंड के कारण दिन का अधिकतम तापमान भी 11 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं जा रहा है. सुबह सड़कों पर कोहरे की चादर नजर आई जबकि न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य के बराबर रहा.

Barish Weather

धूप से मिली राहत

दूसरी तरफ मंगलवार को दोपहर बाद हल्की धूप कुछ जिलों में देखने को मिली है, जिससे ठंड से भी काफी हद तक राहत मिली है. हालांकि, बादलों की लुका चुप्पी की वजह से धूप पूर्ण रूप से नहीं खिल पाई. साथ में शीतलहरें भी चलती रही.

मौसम विभाग ने दी ये जानकारी

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण सोमवार रात से मौसम में बदलाव आया है. इसके चलते 9 और 10 जनवरी को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में हवाओं और गरज- चमक के साथ कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने की संभावना है. 12 जनवरी तक घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं.

12 जनवरी तक ऐसा रहेगा मौसम

  • आगे भी तापमान इसी तरह बना रह सकता है. 9 जनवरी को बारिश की संभावना है.
  • 10 जनवरी को बेहद घना कोहरा छाने की संभावना है.
  • 11 जनवरी को घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
  • 12 जनवरी को घना कोहरा छाने की संभावना है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!