Haryana Mausam News: हरियाणा में आज 16 जिलों में बारिश का अलर्ट, आगे ऐसा रहेगा मौसम

चंडीगढ़, Haryana Mausam News | हरियाणा में आज बारिश को लेकर 16 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है जो कि लोगों के लिए राहत की खबर लाई है. मौजूदा समय में हरियाणा में गर्मी ज्यादा पड़ने की वजह से लोग काफी परेशान हैं. लंबे समय से लोग बरसात की राह देख रहे हैं. ऐसे में मौसम विभाग का पूर्वानुमान लोगों के लिए राहत लाया है.

Barish Image

बता दें कि पंचकूला, अंबाला और यमुनानगर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इसके साथ ही महेंद्रगढ़, रेवाडी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जिंद, भिवानी और चरखी दादरी में हल्की बारिश की संभावना है. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने भी आशंका जताई है कि इन दो दिनों में बारिश के साथ हवाएं चलेंगी, जिससे तापमान में 1- 2 डिग्री की गिरावट आएगी.

16 से 20 तक मानसून रहेगा कमजोर

गौरतलब है कि 15 अगस्त के बाद 16 से 20 अगस्त तक हरियाणा में मानसून कमजोर रहेगा. इस दौरान बारिश की संभावना बहुत कम है. वैसे भी इस बार अगस्त में मानसून काफी कमजोर रहा. राज्य के 20 जिले ऐसे रहे, जहां सामान्य से कम बारिश दर्ज की गयी है. 20 अगस्त के बाद राज्य में बरसात की गतिविधि एकदम से ठप पड़ जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!