हरियाणा में गर्मी ने तोडा रिकॉर्ड: पारा पहुंचा 45 डिग्री पार, इस दिन से नौतपा के आसार

चंडीगढ़, Haryana Weather | हरियाणा में मई के दूसरे सप्ताह में गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है. राज्य के महेंद्रगढ़ शहर में तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. हिसार और फरीदाबाद में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन- चार दिनों तक गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा. पश्चिमी विक्षोभ के कारण 16 मई को कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. 25 मई से 3 जून तक नौतपा में भी लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा.

Garmi 3

पहली बार तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा पहुंचा

अप्रैल माह में तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया. मई के पहले दस दिनों तक तापमान सामान्य स्तर पर बना रहा. पिछले तीन दिनों से तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण शनिवार को हल्के बादल छाए रहे जिसका तापमान पर कोई असर नहीं दिखा. पहली बार तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा पहुंचा है. मौसम विभाग के मुताबिक, जब तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा होता है तो उसे हीट वेव माना जाता है.

अगले दो दिनों तक गर्मी का असर जारी रहेगा. 16 मई को पश्चिमी विक्षोभ के कारण कुछ स्थानों पर बारिश के भी आसार हैं जिससे तापमान में हल्की गिरावट आ सकती है. मई के महीने में गर्मी से राहत मिलने के आसार कम हैं- एमएल खिचड़, एचओडी, मौसम विभाग एचएयू हिसार

जिले का अधिकतम तापमान

  • महेंद्रगढ़: 45.1
  • हिसार: 45.0
  • फरीदाबाद: 45.0
  • नूह: 43.08
  • रेवाड़ी: 43.2
  • जींद: 43.0
  • फतेहाबाद: 42.5
  • भिवानी: 42.1
  • झज्जर: 42.0

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!