हरियाणा में अब गिरेगा पारा, उत्तरपश्चिमी हवाएं चलने से बदलेगा मौसम; पढ़ें लेटेस्ट वेदर अपडेट

चंडीगढ़ | हरियाणा में पिछले सप्ताह मौसम बदलने की वजह से ठंड ने दस्तक दे दी है. बरसात के बाद तापमान में गिरावट आई है, जिससे मौसम (Haryana Weather) ठंडा होने लगा है. न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है जो इस सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया है. अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है. आने वाले दिनों के लिए मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है.

COLD SARDI

मौसम का ताजा पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने बताया है कि हरियाणा में मौसम आमतौर पर 20 नवंबर तक खुश्क रहने की संभावना है. आगे कहा है कि इस दौरान उत्तरपश्चिमी हवाएं चलेंगी, जिससे राज्य में दिन का तापमान सामान्य रहेगा. मगर तापमान में हल्की गिरावट होने की उम्मीद है. इस दौरान 17- 18 नवंबर को बीच- बीच में हल्के बादल आने की आशंका है.

सरसों की फसल को फायदा

कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तापमान में गिरावट आने से सरसों की फसल का तेजी से विकास होगा. मौजूदा मौसम सरसों के लिए काफी बेहतर माना जाता है. ऐसे में किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है. बरसात के कारण बिजली की मांग में भी कमी दर्ज की गई है.

वायरल के आ रहे अधिक मरीज

तापमान में कमी आने की वजह से वायरल के मरीजों की भी संख्या बढ़ी है. रोजाना 300 से 400 वायरल के मरीज सिविल अस्पताल में पहुंच रहे हैं. इससे पहले वायरल के मरीजों की संख्या कम थी. लोग सर्दी, खांसी, जुखाम, बुखार आदि की शिकायत लेकर अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम बदलने की वजह से कुछ दिनों तक वायरल की समस्या रह सकती है. धीरे- धीरे सब ठीक हो जाएगा.

प्रदूषण से बचने के लिए एहतियात बरतें

चिकित्सकों ने लोगों प्रदूषण से बचाव के लिए एहतियात बरतने की सलाह दी है. लोगों को इस मौसम में ठंडा पानी नहीं पीना चाहिए. इससे शरीर के अंदर गए कण ठंडे पानी से जम जाते हैं. घर से बाहर बिना किसी कारण के नहीं निकलें. अगर निकलते हैं तो मास्क व चश्मा लगाकर निकलना चाहिए. आंखों को दिन में कई बार पानी से धोते रहना चाहिए. इससे आंखों में परेशानी होने का खतरा कम रहता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!