जीत के बाद रोहित शर्मा ने की 6 खिलाड़ियों की जमकर तारीफ, इन खिलाड़ियों को दिया जीत का श्रेय

स्पोर्ट्स डेस्क | कल भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हरा दिया और फाइनल में धमाकेदार एंट्री की. इस मुकाबले के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 6 खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की. इन 6 खिलाड़ियों में दो कवि प्लेयर्स और चार इंडिया के खिलाड़ी शामिल है.

rohit sharma

रोहित शर्मा ने कहा कि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन व डेरेल मिचेल ने काफी बढ़िया बैटिंग की. रोहित शर्मा ने इन दोनों की तारीफ करते हुए कहा कि इन दोनों की साझेदारी की वजह से मैदान में मौजूद भारतीय दर्शन कुछ समय के लिए शांत हो गए थे.

जीत के बाद रोहित शर्मा ने की 6 खिलाड़ियों की जमकर तारीख

हमारी टीम के गेंदबाजों ने भी जोरदार वापसी करते हुए फैंस को एक बार फिर से खुश होने का मौका दे दिया. भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 397 रनों का विशाल स्कोर बनाया. विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने शतकीय पारी खेली. वहीं न्यूजीलैंड की टीम 327 रनों पर ही ऑल आउट हो गई, जिस वजह से भारत यह मुकाबला 70 रनों से जीत गया.

रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा कि मैं यहां पर काफी क्रिकेट खेला है और यहां पर आप बिल्कुल भी रिलैक्स नहीं हो सकते. आपको जितना जल्दी हो सके बस मैच फिनिश करने पर ध्यान रखना चाहिए. हमें पता है कि हम पर दबाव होगा, हम शांत थे. भले ही हम मैदान पर थोड़े ढीले थे.

श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन से काफी खुश है रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने कहा कि जब स्कोरिंग रेट 9 से ऊपर था तो आपको मौके मिलेंगे, उन्होंने हमें मौके दिए परंतु हमने उन्हें भुनाया नहीं. मिचेल और विलियमसन ने शानदार बल्लेबाजी की. आगे रोहित शर्मा ने भारतीय बल्लेबाजों की भी जमकर तारीफ की और कहा कि सिर्फ 5-6  बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया. श्रेयस अय्यर ने जो इस टूर्नामेंट में किया है मैं उससे काफी खुश हूं. गिल ने भी जिस तरह से आगे बढ़कर बल्लेबाजी की वह काफी शानदार है, दुर्भाग्य से वह अपना शतक पूरा नहीं कर पाए और उन्हें वापस लौटना पड़ा.

विराट कोहली ने भी हमेशा की तरह ही शानदार खेल दिखाया. उन्होंने अपनी ट्रेडमार्क पारी खेली और टीम को इतने बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया. वही हमारे गेंदबाजों ने भी काफी शानदार प्रदर्शन किया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!