Haryana Mausam: हरियाणा में मानसून एक बार फिर पड़ा कमजोर, पढ़ें मौसम विभाग की लेटेस्ट अपडेट

चंडीगढ़, Haryana Mausam | हरियाणा में मानसून एक बार फिर से कमजोर पड़ गया है, जिसकी वजह से उमस भरी गर्मी अपने रंग दिखाने लगी है. मौसम विभाग का यह भी अनुमान है कि इस सप्ताह के अंत तक मानसून एक बार फिर सक्रिय हो सकता है परंतु भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है. आसमान में बादल छाने के साथ ही हल्की बूंदाबांदी का क्रम जारी रह सकता है. मौसम विशेषज्ञ की माने तो आने वाले 3- 4 दिनों में लगातार तापमान में उछाल देखने को मिलेगा. इससे सम्पूर्ण इलाके में पारा 40 डिग्री सेल्सियस या इसके पार पहुंचने की संभावना बन रही है.

badal cloud

पश्चिमी विश्वोभ होगा सक्रिय

मौसम विशेषज्ञ डॉ. चन्द्रमोहन ने बताया कि कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सोमवार से हरियाणा व एनसीआर दिल्ली से आगे निकल गया है. जिसके बाद, एक बार फिर से उष्ण आर्द्र गर्म पश्चिमी हवाएं चलने की वजह से तापमान में उछाल, पछुआ आर्द्र गर्म हवाएं की वजह से आमजन को उमस भरी पसीने गर्मी का सामना करना पड़ेगा.

यह संलग्न चक्रवातीय परिसंचरण माध्य समुद्रतल से 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई तक फैला हुआ है. साथ ही, मानसून टर्फ अपनी सामान्य स्थिति से उत्तर में स्थित है जो समुद्र तल पर भटिंडा, जींद, मेरठ, पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश के ऊपर निम्न दाब क्षेत्र के केंद्र से होते हुए बांग्लादेश, मिजोरम तक विस्तृत है. इन मौसमी प्रणालियों की वजह से हरियाणा व एनसीआर दिल्ली के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों पर लगातार हल्की बारिश की गतिविधियां दर्ज की जा रही है, जिससे 3- 4 दिन तक तापमान में बढ़ोतरी होगी.

एक नया कमजोर पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय

अगस्त रात्रि को एक नया कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से एक प्रेरित चक्रवातीय सर्कुलेशन पंजाब पर बनने व वर्तमान कमजोर लो प्रेशर एरिया पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर पहुंच जाएगा, जिस वजह से हरियाणा व एनसीआर दिल्ली में एक बार फिर से मानसून की गतिविधियों में हल्की बढ़ोतरी दर्ज होगी. हरियाणा- एनसीआर दिल्ली में 10- 12 अगस्त के दौरान उत्तरी पूर्वी व दक्षिणी 50 प्रतिशत हिस्सों में हल्की बारिश व बूंदाबांदी की संभावना है जबकि शेष हरियाणा में सिमित स्थानों पर बिखराव वाली छिटपुट बारिश व बूंदाबांदी देखने को मिलेगी. इसी के साथ उमस भरी पसीने वाली गर्मी भी अपने रंग दिखाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!