हरियाणा समेत उत्तरी भारत में ठंड का प्रकोप जारी, कोहरे की वजह से 267 ट्रेनें रद्द; 118 घरेलू उड़ानें विलंबित

चंडीगढ़ | हरियाणा समेत बाकी राज्यों में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की स्थिति बनी हुई है. हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब और चंडीगढ़ के ज्यादातर इलाकों में सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाया हुआ है. ओस की बूंदें बारिश की तरह गिरती रही हैं. राजधानी दिल्ली लगातार 5वें दिन कई पहाड़ी इलाकों से ज्यादा ठंडी रही.

Sardi Ka Mausam Weather

118 घरेलू उड़ानें विलंबित

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर कम दृश्यता के कारण 118 घरेलू उड़ानों में देरी हुई. यहां उतरने वाली 32 घरेलू उड़ानों को भी काफी देर तक आसमान में चक्कर लगाना पड़ा. जयपुर के लिए तीन फ्लाइट भेजनी थी. दिल्ली- NCR में सोमवार को ठंड और कोहरे की दोहरी मार पड़ी. दिल्ली के चार इलाकों में न्यूनतम तापमान चार डिग्री से कम रिकॉर्ड किया गया. चार साल बाद नौ जनवरी की सुबह सबसे सर्द रही. घने कोहरे ने भी परेशान किया.

सुबह घने कोहरे की चादर में लिपटे एनसीआर को पूरे दिन राहत नहीं मिली. इससे दिल्ली के सफदरजंग और रिज इलाकों में सुबह साढ़े आठ बजे दृश्यता 25 मीटर तक रिकॉर्ड की गई. ठंड से कांप रहे दिल्ली-एनसीआर और उत्तर पश्चिम भारत के लोगों को 24 घंटे के बाद ठंड से मामूली राहत मिल सकती है. हालांकि, दो से तीन दिन तक घना कोहरा अभी भी परेशान करेगा.

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार से उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में ठंड और कोहरे में कमी आने का अनुमान जताया है. आईएमडी के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्र ने कहा 10 जनवरी को एक पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है, इससे धीरे-धीरे तापमान बढ़ेगा.शीत लहर से राहत मिलेगी. इस बीच राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार सुबह कोहरे और ठंड के कारण दिल्ली- काठमांडू, दिल्ली- जयपुर, दिल्ली- शिमला, दिल्ली- देहरादून, दिल्ली- चंडीगढ़- कुल्लू उड़ानें विलंबित रहीं.

कोहरे की वजह से 267 ट्रेनें रद्द

आगरा, लखनऊ, बठिंडा समेत कई जगहों पर सोमवार को विजिबिलिटी जीरो रही. दिल्ली के सफदरजंग और रिज पर दृश्यता 25 मीटर दर्ज की गई. घने कोहरे ने रेल परिचालन को पटरी से उतार दिया है. सोमवार को 82 एक्सप्रेस ट्रेन समेत 267 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा. राजधानी समेत करीब 170 ट्रेनें एक से सात घंटे की देरी से चल रही हैं.

दिल्ली ने पहाड़ी इलाके को छोड़ा पीछे

राजधानी ने ठंड में देहरादून, नैनीताल जैसे पहाड़ी इलाकों को पीछे छोड़ दिया. मनाली में न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस, नैनीताल में 6.0 डिग्री, देहरादून में 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. हालांकि, 13 जनवरी से तापमान में फिर से गिरावट आने की संभावना है.

एनसीआर में गुरुग्राम की सुबह सबसे ठंडी रही

एनसीआर में गुरुग्राम की सुबह एनसीआर में सबसे ठंडी रही. यहां न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जबकि फरीदाबाद में 6.3, गाजियाबाद में 6.5, नोएडा में 5.7 डिग्री रहा. दिल्ली सहित पूरे उत्तर पश्चिम भारत में लंबे समय तक ठंड का कारण दो पश्चिमी विक्षोभों के बीच बड़े अंतर को माना जा रहा है. इसका मतलब यह है कि पहाड़ों में बर्फ की वजह से ठंडी हवाएं ज्यादा चली हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!