हरियाणा में चल रहा गुलाबी ठंड का दौर, पढ़ें मौसम विभाग की लेटेस्ट अपडेट

चंडीगढ़ | हरियाणा एनसीआर दिल्ली में लगातार मौसम शुष्क और साफ बना हुआ है और धीरे- धीरे तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हो रही है. सम्पूर्ण इलाके में सुबह और शाम गुलाबी ठंड अपने रंग दिखा रही है. वर्तमान परिदृश्य में हरियाणा एनसीआर दिल्ली में मौसम साफ और शुष्क बना हुआ है. मकर संक्रांति के बाद सूर्य उत्तरायण होने लगा है, जिसकी वजह से सुबह से शाम तक तेज चमकदार धूप निकलने और साथ-ही-साथ मौसम में नमी कम होने से हरियाणा एनसीआर दिल्ली में लिहाजा तापमान बढ़ने लगा है.

BADALMOUSAMCLOUD

मौसम का ताजा पूर्वानुमान

हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 10 फरवरी तक खुश्क रहने की संभावना है. इस दौरान दो पश्चिमिविक्षोभ जो आद 6 फरवरी तथा 8 फरवरी को संभावित है. जिनके आंशिक प्रभाव से 7 फरवरी तथा 9 व 10 फरवरी को राज्य में आंशिक बादलवाई रहने की संभावना है. जिसके प्रभाव से दिन के तापमान में हल्की गिरावट तथा रात्रि तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी. इस दौरान हवाओं की दिशा में भी बदलाव दिखेगा.

हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई है. आज सम्पूर्ण इलाके में दिन का तापमान 23.0 डिग्री सेल्सियस से 27.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जबकि जिला महेंद्रगढ़ में नारनौल और महेंद्रगढ़ का न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस और 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है और दिन के तापमान में भी बढ़ोतरी जारी है.

आने वाले दिनों में पारे में और उछाल देखने को मिलेगा और दिन का तापमान 30.0 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया जाएगा जबकि हरियाणा एनसीआर दिल्ली में रात्रि के तापमान में भी उछाल जारी है.

यह बात नोडल अधिकारी डॉ. चंद्रमोहन ने कही

नोडल अधिकारी डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार 5 फरवरी ज्यादा गर्म रही. हरियाणा एनसीआर दिल्ली में सुबह-शाम गुलाबी ठंड और दिन भर तेज धूप के कारण मौसम सुहावना बना हुआ है. धीरे-धीरे पूरे क्षेत्र में तापमान में बढ़ोतरी होगी क्योंकि धूप निकलने के कारण मौसम प्रणालियां भी अब उत्तरी होने लगी हैं.

हालांकि, एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है लेकिन उत्तरी पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो रही है. उन्होंने बताया कि कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के आज भी सक्रिय रहने के कारण 7-8 फरवरी के दौरान हरियाणा के उत्तरी भागों में केवल पंचकूला, चंडीगढ़, यमुनानगर में ही आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है.

डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि हरियाणा एनसीआर के बाकी हिस्से में केवल आंशिक बादल छाए रहेंगे और दो से तीन दिनों के दौरान तेज हवाएं चलने की संभावना है. इसके बाद 11 फरवरी को भी एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है. आने वाले दिनों में हरियाणा एनसीआर दिल्ली में मौसम साफ और शुष्क बना रहेगा और तेज हवाएं चलने की संभावना है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!