हरियाणा में ओलावृष्टि और बरसात की संभावना, इन जिलों में येलो- ऑरेंज अलर्ट जारी

चंडीगढ़ | हरियाणा में बरसात की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. बाकायदा मौसम विभाग ने कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट भी जारी किया है. साथ ही, किसानों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है. मौसम बदलने के साथ ही तापमान में भी कमी आएगी, जिससे लोगों को गर्मी से भी काफी हद तक राहत मिलेगी.

barish

किसान भी काफी चिंतित

मौजूदा समय में खेतों में फसलें मजबूती से खड़ी हैं. गेहूं का दाना तैयार है. अगर ओलावृष्टि और बारिश के साथ तेज हवाएं चलीं तो फसल के लिए नुकसानदायक होगा. ऐसे में किसान भी काफी चिंतित है क्योंकि मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है. कुछ दिनों पहले रेवाड़ी और साथ के जिलों में ओलावृष्टि हुई थी, जिससे फसल काफी प्रभावित हुई थी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में अगले 3 दिन बढ़ेगी सर्दी, आज रात से लुढ़केगा पारा; जानें आगे कैसा रहेगा मौसम

कल बारिश की है संभावना

मौसम विभाग ने बताया है कि 13 और 14 अप्रैल को प्रदेश में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में आए बदलाव से आएगा. हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है. यदि ऐसा मौसम रहा तो किसानों को नुकसान उठाना पड़ सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक मौसम में बदलाव के कारण दो दिनों तक बारिश होगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में दिव्यांगों के लिए अच्छी खबर, बस अड्डों पर मिलेगी ये खास सुविधा

यहां येलो और आरेंज अलर्ट जारी

ऑरेंज अलर्ट: हिसार, जींद, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, कैथल, करनाल, सिरसा, फतेहाबाद,

येलो अलर्ट: फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, भिवानी, चरखी दादरी, पंचकूला, अंबाला, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit