18 सालों के बाद मीन राशि में हुई राहु और बुध की युति, इन तीन राशि के जातकों की लगी लॉटरी

ज्योतिष | जब भी कोई बड़ा ग्रह राशि परिवर्तन करता है, तो इसका प्रभाव लगभग सभी 12 राशि के जातको पर दिखाई देता है. बुध ग्रह ने 9 अप्रैल को ही मीन राशि में प्रवेश कर लिया है, मीन राशि में पहले से ही राहु विराजमान है. ऐसे में मीन राशि में राहु और बुध की युति हो रही है. इससे पहले यह युति साल 2006 में हुई थी. तकरीबन 18 सालों के बाद दोनों ग्रहों की युति देखने को मिल रही है, इसका प्रभाव भी लगभग सभी राशि के जातकों पर दिखाई देने वाला है. इस दौरान 3 राशियां ऐसी है जिन्हे विशेष लाभ मिलने वाला है.

Budh Dosh

इन राशियों पर मेहरबान होंगे बुध

कुंभ राशि: बुध और राहु की युति की वजह से इस राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है, क्योंकि यह युति इस राशि के धन और वाणी भाव में हो रही है. इस समय आपको आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है, निजी जीवन में अपने पार्टनर के साथ आपका रिश्ता काफी मजबूत होगा. आपको कमाई के भी कई शानदार मौके मिलने वाले हैं.

तुला राशि: बुध और राहु के संयोग की वजह से इस राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है, यह युति आपकी राशि से छठे भाव में बन रही है. ऐसे में कोर्ट- कचहरी के मामले में आपको अच्छी सफलता मिल सकती है, इस समय शत्रुओं पर भी आप विजय पायेंगे. आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होती हुई दिखाई देगी, स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें.

कर्क राशि: इस राशि के 9वें भाव में राहु और बुध की युति होने जा रही है, ऐसे में इस राशि के जातकों का भी अच्छा समय शुरू हो गया है. आपको भाग्य का भरपूर सहयोग मिलने वाला है. आप जल्द ही यात्राओं पर भी जा सकते हैं, आप कोई मांगलिक या फिर धार्मिक कार्य में भी हिस्सा लेने वाले हैं.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!