Haryana Weather Update: अगले 2-3 घंटों में हरियाणा के कई जिलों में बारिश, यहां देखें जिलों की लिस्ट

चंडीगढ़ | हरियाणा राज्य के लगभग सभी जिलों में इस मानसूनी सीजन जबरदस्त बारिश हुई है. बीते कुछ दिनों में मौसम परिवर्तनशील होने के बाद आज सुबह से ही राज्य के कई इलाकों में बारिश की परिस्थिति बन रही है. प्रदेश के मौसम को लेकर भारत मौसम विज्ञान के चंडीगढ़ मौसम केंद्र द्वारा अल्पायु मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया है.

BARISH 2

भारत मौसम विज्ञान विभाग के चंडीगढ़ मौसम केंद्र की ओर से जारी मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, हरियाणा राज्य के कई जिलों में बारिश की अनुकूल परिस्थिति बनती हुई नजर आ रही है. जिसके चलते अगले दो-तीन घंटों में राज्य के कुछ जिलों में गरज चमक के साथ हल्की-फुल्की बारिश होने की संभावना हैं. गौरतलब है कि कृषि मौसम विज्ञान विभाग हिसार द्वारा भी 1 से 5 अक्टूबर के बीच प्रदेश में बारिश होने की संभावनाएं जताई थी.

IMD Chandigarh की रिपोर्ट में हरियाणा के कुछ जिलों के नामों की लिस्ट भी जारी की है जिनमें बारिश होने की संभावना है. जिलों की लिस्ट में भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, झज्जर, रोहतक, सोनीपत जिला और इनके आसपास के इलाके शामिल हैं.

जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा में मॉनसून के इस सीजन 1998 के बाद से इतनी रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है. बारिश के आंकड़ों की बात करें तो हरियाणा में इस सीजन में ओवरआल 543.7 एमएम बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 20 फीसद अधिक है. 1 जून से 24 सितम्बर तक हरियाणा राज्य में 566.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जो सामान्य बारिश (439.4 मिलीमीटर) से 29 प्रतिशत ज्यादा हुई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!