Haryana Weather Update: कई जिलों में बुंदाबांदी,15 जुलाई तक जमकर बरसेंगे बादल

हिसार । हरियाणा (Haryana Weather Update) का हिसार जिला रविवार को 41.8 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सबसे गर्म रहा. दिनभर चली गर्म हवाओं ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया. दिन की तपिश रात को भी महसूस हो रही थी. यहां रात का तापमान भी 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. एक तरफ तापमान और दूसरी तरफ पुरवाई हवाओं ने नमी बढ़ा दी जिससे उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा. शाम को हवा चलने से गर्मी से कुछ राहत महसूस हुई तो वहीं दक्षिण हरियाणा और एनसीआर क्षेत्र में रविवार को हल्की बारिश देखने को मिली.

weather barish 1
पश्चिमी हरियाणा में सोमवार को भी कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना है. आने वाले 2-3 दिनों में मानसून की सक्रियता पूरे प्रदेश में फैल जाएगी और झमाझम बारिश देखने को मिलेंगी. अभी मानसून ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश होते हुए हरियाणा में प्रवेश किया है.

15 जुलाई तक तेज बारिश की संभावना

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ मदन खिचड़ ने बताया कि दक्षिण हरियाणा और एनसीआर क्षेत्र में मानसूनी बारिश हुई है. धीरे-धीरे मानसून की सक्रियता पूरे प्रदेश को कवर करेंगी. प्रदेश के पश्चिमी व दक्षिणी क्षेत्रों में कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है. 12 जुलाई से मानसून रफ्तार पकड़ेगा और राज्य के सभी क्षेत्रों में हवा व गरज-चमक के साथ 15 जुलाई तक बारिश होने की उम्मीद है.

अचानक बदले मौसम से हुई बरसात

हरियाणा के चरखी दादरी जिले में दोपहर बाद हुई हल्की बुंदाबांदी से लोगों को काफी हद तक भीषण गर्मी से राहत मिलीं है. शहर की कई सड़कों पर बारिश के बाद जलभराव की स्थिति पैदा हो गई.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!