वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से छाया घना कोहरा, बारिश की संभावना से बढ़ी किसानों की चिंता

हिसार । हिसार समेत पूरे हरियाणा प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का प्रभाव एक बार फिर मौसम पर दिखाई दे रहा है. दो दिन निकली तेज धूप के बाद मंगलवार सुबह घने कोहरे की चादर देखने को मिली, जिसके चलते विजिबिलिटी जीरो रही. इसके साथ ही सोमवार रात से चल रही तेज हवाओं ने मौसम में ठिठुरन और बढ़ा दी है.

Sardi Cold Weather 1

मौसम वैज्ञानिकों ने तीन फरवरी से प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. हाल ही में हुई बारिश के चलते फसलों में नुकसान से किसान पहले ही चिंतित थे और अब दोबारा बारिश की संभावना ने किसानों की चिंता और बढ़ा दी है. किसानों को इन दिनों बारिश के साथ होने वाली ओलावृष्टि का भी डर सता रहा है.

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ मदन खिचड़ ने बताया कि 2 फरवरी तक मौसम खुश्क रहने और दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है. उत्तर-पश्चिमी शीत लहर चलने से रात्रि तापमान में हल्की गिरावट दर्ज होगी. तीन फरवरी से दिन के तापमान में कमी आने की संभावना है.

पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से तीन फरवरी से प्रदेश के मौसम में फिर से परिवर्तन देखने को मिलेगा. प्रदेश के उत्तरी व पश्चिमी क्षेत्र में तीन फरवरी की रात से बादल छाएंगे. कहीं-कहीं गरज-चमक व हवाओं के साथ छिटपुट बुंदाबांदी या हल्की बारिश होने की संभावना है. हिसार में दिन का तापमान सामान्य के बराबर 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं रात्रि तापमान सामान्य से 5 डिग्री घटकर 3.6 डिग्री सेल्सियस रहा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!