Haryana Mausam Update: हरियाणा में अब ओलावृष्टि की संभावना, आज रात से करवट लेगा मौसम

चंडीगढ़, Haryana Mausam Update | हरियाणा और दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में सुबह से ही मौसम में बदलाव देखने को मिला है. राज्य के कई हिस्सों में बूंदाबांदी दर्ज की गई है. सुबह से धूप व बूंदाबांदी नहीं होने से ठंडक बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार, दोपहर बाद बारिश की गतिविधियां बढ़ सकती हैं.

BARISH

हरियाणा के इन जिलों में होगी बारिश

हरियाणा के रोहतक, पानीपत, सोनीपत, झज्जर और करनाल में हल्की बूंदाबांदी जारी है. वहीं, दिल्ली में बूंदाबांदी का दौर जारी है. इसके अलावा, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, भिवानी, गुरुग्राम, नूंह, फरीदाबाद, पलवल, हिसार, जींद, कुरुक्षेत्र, कैथल, यमुनानगर और अंबाला में भी कुछ देर में बारिश की संभावना है.

बदलेगा मौसम का मिजाज

मौसम विभाग के अनुसार सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान के कुछ हिस्सों में कल देर रात से हल्की से मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गयी है. रविवार सुबह से बादल दिल्ली हरियाणा पहुंच गये हैं. दोपहर बाद बारिश की गतिविधियां बढ़ने की उम्मीद है. हरियाणा, पंजाब, दिल्ली एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में दोपहर से बूंदाबांदी बढ़ेगी. रविवार शाम से सोमवार सुबह के बीच कुछ इलाकों में तेज बारिश और ओलावृष्टि की भी संभावना है.

मौसम में देखने को मिलेगा बदलाव

हरियाणा में पिछले कई दिनों से दिन में तेज धूप के बाद लोगों को ठंड से राहत मिल रही थी. हालांकि रातें सर्द होने से ठंड का अहसास हुआ. हिसार में शनिवार को न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, रविवार और सोमवार को पश्चिमी विक्षोभ के कारण कुछ स्थानों पर बारिश के आसार हैं.

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के अनुसार, मौसम में बदलाव होगा. प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बादलों का असर रहेगा. जिस कारण बारिश की संभावना हरियाणा में बनी हुई है.

बारिश से गेहूं को फायदा

31 जनवरी को मौसम शुष्क रहेगा. इस समय हल्की बारिश से किसी भी फसल को नुकसान नहीं होगा यह फसल गेहूं के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद होगी. अगर बारिश होती है तो सरसो को नुकसान हो सकता है क्योंकि वैसे भी पाला पड़ने की वजह से सरसों की फसल काफी प्रभावित हुई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!