Haryana Weather: अप्रैल माह में लगातार सक्रिय होंगे पश्चिमी विश्वोभ, कम सताएगी गर्मी: पढ़ें आज की लेटेस्ट अपडेट

चंडीगढ़, Haryana Weather | हरियाणा में मार्च में लगातार मौसम में परिवर्तन देखने को मिला. वहीं, अब अप्रैल में भी स्थिति ठीक इसी प्रकार की रहने वाली है. अप्रैल में लगातार पश्चिमी विश्वोभ सक्रिय होंगे, जिससे मौसम का मिजाज बदलेगा. साथ ही, गर्मी से भी काफी हद तक राहत मिलेगी. मौसम विभाग ने अप्रैल को लेकर अपना ताजा पूर्वानुमान जारी किया है. आइए जानते हैं मौसम विभाग का क्या कहना है…

badal cloud

5 से 6 पश्चिमी विश्वोभ होंगे सक्रिय

मौसम वैज्ञानिक डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि अप्रैल में भी मौसम में लगातार बदलाव और तापमान में उतार- चढ़ाव देखने को मिलेगा. इस महीने में लगभग 5- 6 पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होंगे, जिनमें से 2 या 3 पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होंगे और बारिश या बूंदाबांदी की गतिविधियां दर्ज की जाएंगी. इसके अलावा, समय- समय पर तेज रफ्तार हवाएं और तूफान भी आएंगे. इस महीने लगभग सामान्य बारिश होगी.

फिलहाल, पहला पश्चिमी विक्षोभ 2 अप्रैल, दूसरा 5 अप्रैल और तीसरा 10 अप्रैल को सक्रिय होगा. पहले विक्षोभ के असर से बारिश की संभावना बहुत कम रहेगी, लेकिन इस दौरान हल्के बादल छाए रहेंगे. तापमान में भी लगातार गिरावट देखने को मिलेगी. कुल मिलाकर लोगों को इस महीने राहत मिलने की संभावना है.

कम सताएगी गर्मी

मार्च में कई जिलों में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा रहा था. लगातार मौसम बदलने की वजह से तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. आने वाले दिनों में तापमान को लेकर इसी प्रकार की स्थिति रहने वाली है. यानी कि जो अप्रैल महीने में गर्मी लगती थी, वह काफी कम लगेगी. क्योंकि लगातार पश्चिमी विश्वोभ सक्रिय होंगे और बरसात देखने को मिलेगी. किसानों के लिए मगर यह चिंता का विषय रहेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!