WPL फाइनल से पहले इस खिलाड़ी ने किया वायदा, रोहित शर्मा वाला कमाल दोहराने का मौका

स्पोर्ट्स डेस्क | वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2023 का फाइनल आज मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस ने एक दिन पहले एलिमिनेटर में यूपी वॉरियर्स को धमाकेदार अंदाज में हराकर फाइनल में जगह बना ली. मुंबई इंडियंस को WPL 2023 के पहले सीजन के फाइनल में पहुंचाने में कप्तान हरमनप्रीत कौर का अहम योगदान रहा.

Harmanpreet Kaur

हरमनप्रीत ने 9 मैच में 145 के स्ट्राइक रेट से 244 रन बनाए. उन्होंने 3 अर्धशतक ठोके. अब हरमनप्रीत की नजर वुमेंस प्रीमियर लीग के खिताब जीतने पर है. उनके पास वो कारनामा दोहराने का मौका है जो रोहित शर्मा ने मेंस आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए किया है.

रोहित को बीच आईपीएल में मिली थी MI की कप्तानी

बता दें रोहित शर्मा ने पहली बार साल 2013 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभाली थी और पहले ही सीजन में टीम को चैंपियन बना दिया था.  हालांकि, रोहित को उस सीजन में अचानक कप्तान बनाने का फैसला लिया गया था. तब अनिल कुंबले टीम के मेंटॉर थे और जॉन राइट कोच थे. मुंबई इंडियंस आईपीएल 2013 में 4-5 मैच हार चुकी थी.

इसके बाद, कोच और मेंटॉर ने रोहित से ये पूछा था कि क्या आप मुंबई इंडियंस की कप्तानी करना चाहेंगे? रोहित ने इसका जवाब हां में दिया और इसके बाद तो जो हुआ इतिहास बन गया. रोहित ने पहले ही सीजन में बतौर कप्तान मुंबई को खिताब दिलाया. टीम 4 बार और आईपीएल चैंपियन बनी.

हरमनप्रीत ने किया था WPL से पहले वायदा

अब हरमनप्रीत कौर के पास भी रोहित शर्मा वाला कमाल दोहराने का मौका है. वो भी पहली बार वुमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रही हैं. उनकी अगुवाई में टीम डेब्यू सीजन में ही फाइनल में पहुंच गई हैं. अब अगर फाइनल में मुंबई इंडियंस दिल्ली कैपिटल्स को हराने में सफल रहती है तो हरमनप्रीत भी रोहित शर्मा के क्लब में शामिल हो जाएंगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!