WPL 2023: मुंबई इंडियंस ने जीत के साथ रचा इतिहास, जानें किसे मिली कितनी इनाम राशि

स्पोर्ट्स डेस्क | महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) के पहले सीजन का खिताब मुंबई इंडियंस ने अपने नाम कर लिया है. फाइनल मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराकर इतिहास रचा. इस मुकाबले में मुंबई की तरफ से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली. उसके बाद, बल्लेबाजी में इंग्लैंड ने नेट सीवर ब्रंट ने आखिरी तक मोर्चा संभाला और टीम को चैंपियन बनाने तक क्रीज पर डटी रहीं.

WPL 2023

WPL के ऐतिहासिक पहले सीजन में कई दमदार प्रदर्शन देखने को मिले. इस सीजन में ऑरेंज कैप, पर्पल कैप से लेकर इमर्जिंग प्लेयर तक हर अवॉर्ड के लिए कठिन दावेदारी थी लेकिन अब यह पूरी लिस्ट और उनकी प्राइज मनी सामने आ चुकी है. दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग फाइनल में जरूरी हार गईं लेकिन पूरे टूर्नामेंट में कुल 345 रनों के साथ ऑरेंज कैप उन्होंने अपने नाम की.

वहीं, चैंपियन मुंबई इंडियंस की हैली मैथ्यूज को सर्वाधिक 16 विकेट के लिए पर्पल कैप मिली. इसके अलावा, भारत की विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया. फाइनल मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं मैच विनिंग अर्धशतकीय पारी लगाने वाली नेट सीवर ब्रंट. मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर को कैच ऑफ द सीजन का अवॉर्ड मिला जो उन्होंने यूपी वॉरियर्स के खिलाफ 15वें मैच में पकड़ा था.

किसे मिला कौन- सा अवॉर्ड और कितनी प्राइज मनी

अवॉर्ड विनर प्राइज मनी (भारतीय रुपए)
विनर टीम मुंबई इंडियंस 6 करोड़
रनर अप टीम दिल्ली कैपिटल्स 3 करोड़
ऑरेंज कैप मेग लैनिंग (DC)- 345 रन 5 लाख
पर्पल कैप हैली मैथ्यूज (MI)- 16 विकेट 5 लाख
पॉवर स्ट्राइकर सोफी डिवाइन (RCB)- 13 छक्के 5 लाख
कैच ऑफ द सीजन हरमनप्रीत कौर (MI) vs UPW, Match 15 5 लाख
मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर हैली मैथ्यूज (MI)- 271 रन, 16 विकेट 5 लाख
एमर्जिंग प्लेयर यास्तिका भाटिया (MI)- 214 रन, 13 डिस्मिसल विकेटकीपिंग 5 लाख
फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच नेट सीवर ब्रंट (MI) 2.5 लाख
फाइनल में पॉवर स्ट्राइकर राधा यादव (DC) 1 लाख
फेयर प्ले अवॉर्ड मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!