यमुनानगर को मिली 50 नई बसों की सौगात, शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने दिखाई हरी झंडी

यमुनानगर | रोडवेज डिपो यमुनानगर में पहुंची 50 नई बसें आज सड़कों पर उतारी गई. सुबह शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने इन बसों को हरी झंडी दिखाकर रूट पर रवाना किया. ये बसें कई दिन पहले यमुना नगर डिपो में आई थीं. अधिकारी उनका बीमा कराने और पास कराने की प्रक्रिया में लगे हुए थे. विधानसभा सत्र चलने के कारण शिक्षा मंत्री को भी समय नहीं मिल पा रहा था. शिक्षा मंत्री ने स्टाफ की मांग का पत्र मुख्यालय भेज दिया है.

Haryana Roadways

रोडवेज जीएम बालाराम ने बताया कि जो 50 बसें आई हैं, उन्हें पुराने रूटों पर ही चलाया जाएगा क्योंकि कई रूट ऐसे हैं जिन पर यात्रियों की संख्या तो बहुत ज्यादा है लेकिन बस सेवा कम है. वहां रोडवेज बस सेवा पूरी की जाएगी. इसमें दिल्ली, यूपी, करनाल, पाउंटा साहिब, चंडीगढ़ सहित कुछ स्थानीय मार्ग हैं. इसके बाद ही, बंद दूर के रूट और नए रूट शुरू किए जा सकेंगे.

265 बसों का बनाया बेड़ा

यमुनानगर रोडवेज डिपो में 225 बसों का बेड़ा (क्षमता) तय किया गया था लेकिन अब बेड़ा बढ़ा दिया गया है. 265 बसों का बेड़ा बनाया है. क्षमता बढ़ने से बसों की संख्या बढ़ेगी और अतिरिक्त रूटों पर भी बस सेवा शुरू होगी. इससे जनता लाभान्वित होगी. फ्लीट बढ़ने के साथ स्टाफ भी बढ़ेगा. यमुनानगर जिला यूपी और हिमाचल प्रदेश राज्यों की सीमा पर है. दोनों राज्यों में काफी संख्या में यात्री जा रहे हैं. शिमला, आगरा समेत पंजाब के कई रास्ते बंद हैं. नई बसों के आने से इन रूटों पर सेवा शुरू होने की उम्मीद है.

जीएम बालकराम ने बताया कि यमुनानगर डिपो को कुल 90 बसें बिना एसी के मिलनी हैं. अब तक 50 बसें भेजी जा चुकी हैं. 40 और बसें आनी हैं. 10 एसी बसें होंगी. उनका कहना है कि 40 नॉन एसी और 10 एसी बसें आने के बाद बंद रूटों और नए रूटों को शुरू किया जाएगा. तब हमारे पास पर्याप्त बसें होंगी और ऐसा कोई रूट नहीं होगा जिस पर हमारी बस न जाएगी. यमुना नगर बस स्टैंड से रात 8 बजे के बाद कोई बस नहीं निकलती है.

लोगों को होगी सुविधा

शाम 4 बजे के बाद दिल्ली, यूपी, करनाल, चंडीगढ़ और पाउंटा साहिब सहित अन्य रूटों पर बस सेवा कम हो जाती है. बसें खचाखच भरी रहती है. यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. शाम 6 बजे के बाद कुछ ही बसें रूट पर चलती हैं. बस स्टैंड बसों से खाली हो जाता है. अगर लोग यूपी, चंडीगढ़ या किसी अन्य जगह जाना चाहते हैं तो उन्हें निजी वाहनों की मदद लेनी पड़ती है. अब नई बसें आने से सभी रूटों पर बसें चल सकेंगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!