हरियाणा: पटियाला- पेहवा- कुरूक्षेत्र- यमुनानगर तक बनेगी 4 लेन सड़क, सीएम खट्टर का बड़ा ऐलान

यमुनानगर | हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर 2 दिन के यमुनानगर दौरे पर हैं. सीएम ने पंचकूला के पिंजौर से प्रतापनगर पहुंचकर जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान जनता की शिकायतें भी सुनी. जनसभा से पहले सीएम ने स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने दिव्यांगों को रेडक्रॉस के माध्यम से कृत्रिम अंग और ट्राई साइकिल भी उपलब्ध करायी.

Fourlane Highway

सीएम ने किया ये बड़ा ऐलान

दौरे के पहले दिन सीएम ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि पटियाला से पेहवा, पेहवा से कुरूक्षेत्र और यमुनानगर तक 4 लेन सड़क को लेकर केंद्र सरकार से बात हुई है. सीएम खट्टर ने ये भी कहा है कि अगर एनएचएआई 6 महीने के अंदर इसका निर्माण नहीं कराती है तो राज्य सरकार इस सड़क को स्टेट हाईवे के तौर पर बनायेगी.

सीएम दो दिन तक रहेंगे यमुनानगर

मुख्यमंत्री दो दिन यानी 8 नवंबर और 9 नवंबर को यमुनानगर में रहेंगे. इस दौरान वह 6 जगहों पर जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनेंगे. वहीं, मुख्यमंत्री लोगों से सरकारी योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन के संबंध में भी जानकारी लेंगे.

ये रहेगा सीएम का शेड्यूल

  • 9 नवंबर को मुख्यमंत्री सुबह 9:30 बजे ग्राम पवनीकलां में अपना पहला जनसंबोधन करेंगे.
  • सुबह 11:30 बजे बिलासपुर गांव में और दोपहर 2:30 बजे साढौरा कस्बे में जनसंवाद कार्यक्रम करेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!