हरियाणा में ISI मार्क फर्नीचर लोगों को होगा उपलब्ध, यमुनानगर में बनेगी देश की पहली लैब

यमुनानगर | हरियाणा के जिला यमुनानगर में देश की पहली लैब खोलने की तैयारी की जा रही है. अब जल्द ही ISI मार्क फर्नीचर भी लोगों को उपलब्ध होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि हरियाणा वन विकास निगम लिमिटेड की ओर से लैब भवन बनाने के लिए निदेशक मंडल को प्रस्ताव भेजा गया है. वहां से मंजूरी मिलते ही लैब बनाने का काम भी शुरू हो जाएगा. फिलहाल, ISI मार्क केवल प्लाई और सनमिका पर ही लगाया जाता है.

IMG 20240228 WA0001

इन बातों का चलेगा पता

यदि किसी उत्पाद पर आईएसआई मार्क है तो वह अच्छी गुणवत्ता का है. इससे हमें पता चलता है कि इसका इस्तेमाल करना हमारे लिए सुरक्षित है या नहीं. वर्ष 1987 में आईएसआई मार्क को बदलकर भारतीय मानक ब्यूरो कर दिया गया. आईएसआई का उपयोग इसलिए भी किया जा रहा है क्योंकि यह उत्पाद परीक्षण का मार्क है. फर्नीचर आईएसआई के सभी मानकों पर खरा उतरता है या नहीं, इसकी जांच के लिए आईएसआई मार्क से लोगों को अच्छी क्वालिटी का फर्नीचर मिल सकेगा.

बीओडी को भेजा भवन का प्रस्ताव

आपको बता दें कि देशभर के फर्नीचर की टेस्टिंग यमुनानगर में होने से हरियाणा वन विकास निगम लिमिटेड की आय भी बढ़ेगी. आईएसआई सर्टिफिकेट देने से पहले सामान को निर्धारित परीक्षण प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है. लैब के निर्माण के बाद बाजार में आईएसआई मार्क वाले फर्नीचर की मांग बढ़ेगी और फर्नीचर व्यवसाय से जुड़े लोग अपने उत्पादों को आईएसआई मार्क करवाने के लिए आगे आएंगे.

महाप्रबंधक ने कही ये बात

यमुनानगर में ही लैब खोलने का सुझाव दिया था. लैब भवन बनाने के लिए बीओडी को प्रस्ताव भेजा गया है- दीपक अलावधी, महाप्रबंधक, हरियाणा वन विकास निगम लिमिटेड

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!