हरियाणा सरकार की अनूठी योजना ‘समर्पण’ जल्द होगी लांच, जानें इसकी खासियत

पंचकूला । हरियाणा की मनोहर सरकार बहुत जल्द एक अनूठा वॉलिंटियर कार्यक्रम- समर्पण लांच करने की तैयारी कर रही है. इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन से लोगों में समाज के प्रति समर्पण का भाव जगेगा और लोग निस्वार्थ भाव से समाजसेवा के लिए आगे आएंगे. सीएम मनोहर लाल ने इस संबंध में आयोजित समीक्षा मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को जरुरी दिशा-निर्देश दिए. सीएम ने अधिकारियों को कहा कि समर्पण कार्यक्रम सरकार की बड़ी पहल है. इसके तहत समाज के ढांचे को मजबूत करने में सफलता मिलेगी और साथ ही काउंसलिंग आदि कार्यक्रमों में सहयोग कर इस कार्यक्रम से जुड़े वॉलिंटियर अपराध रोकने में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे.

Haryana CM Press Conference

वॉलिंटियर दर्ज करेंगे अपने रुचि

समर्पण योजना के तहत वॉलिंटियर का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. इस दौरान वॉलिंटियर अपनी जानकारी दर्ज कराने के साथ ही वें किस क्षेत्र में काम करने में रुचि रखते हैं ,यह भी दर्ज होगा. हर हफ्ते वॉलिंटियर कितने घंटे का समर्पण कर सकेंगे ,यह डिटेल भी आवेदन करते समय नोट करवाई जाएगी. वॉलिंटियर द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर उनकी इच्छा के अनुसार ही उनकी सेवाएं ली जाएगी.

सामाजिक क्षेत्र पर रहेगा फोकस

मुख्यमंत्री ने बताया कि समर्पण कार्यक्रम के तहत सामाजिक क्षेत्र पर पूरा जोर दिया जाएगा. इसी कड़ी में उन्होंने इस कार्यक्रम में सामाजिक क्षेत्र के बिंदुओं पर विशेष फोकस रखने को कहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि रजिस्ट्रेशन के दौरान बहुत से ऐसे व्यक्ति भी सामने आएंगे जो अच्छे ट्रेनर भी साबित हो सकते हैं. ऐसे व्यक्तियों को नैतिक और सैद्धांतिक ट्रेनिंग देने के काम में लगाएंगे तो हम इस योजना के उद्देश्य में और अधिक सफलता हासिल करने में कामयाब रह सकेंगे.

इन क्षेत्रों में ली जाएगी वॉलिंटियर की सेवा

मीटिंग के दौरान चर्चा हुई कि वॉलिंटियर की सेवाएं सरकारी योजनाओं में भागेदारी, स्वास्थ्य, सामान्य प्रशासन, किसान एवं कृषि, शिक्षा, खेल और पर्यावरण आदि क्षेत्रों में ली जाएगी. बाद में जरूरत के मुताबिक क्षेत्रों की संख्या में इजाफा किया जा सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!