किसानों के लिए दिवाली से पहले खुशखबरी, इस दिन आएगा पैसा; यहां पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

नई दिल्ली | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खाते में अगली किस्त का पैसा जल्द ही आने वाला है. अगर आप भी 12वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मोदी सरकार 17 अक्टूबर को पीएम किसान योजना के तहत 10 करोड़ से अधिक किसानों को किसानों के खाते में 16,000 करोड़ रुपये जारी करेगी.

PM Kisan Yojana

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम किसान) योजना 2019 में मोदी द्वारा शुरू की गई थी. इस योजना का उद्देश्य देश भर के सभी भूमिधारक किसान परिवारों को खेती योग्य भूमि के साथ आय सहायता प्रदान करना है. इस योजना के तहत, प्रति वर्ष 6,000 की राशि लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे 2,000 की 4 किस्तों में जारी की जाती है. एक वित्तीय वर्ष में पीएम किसान की किस्त तीन बार जमा की जाती है. पहला ट्रांसफर अप्रैल से जुलाई के बीच, दूसरा अगस्त से नवंबर के बीच और तीसरा 3 दिसंबर से मार्च के बीच किया जाता है.

आपको पैसे मिलेंगे या नहीं ऐसे करें चेक

अगर आपने पीएम किसान योजना के लिए पंजीकरण कराया है तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि आपका नाम इस योजना के लाभार्थियों की सूची में है या नहीं.

लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम

  1. सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
  2. इसके होमपेज पर आपको फार्मर्स कॉर्नर का विकल्प दिखाई देगा.
  3. फार्मर्स कॉर्नर सेक्शन के अंदर आपको Beneficiaries List के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  4. फिर आपको ड्रॉप डाउन लिस्ट से राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव का चयन करना होगा.
  5. इसके बाद आपको Get Report पर क्लिक करना है. इसके बाद लाभार्थियों की पूरी सूची दिखाई देगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.

ऐसे चेक करें किस्त का स्टेटस

वेबसाइट पर पहुंचने के बाद राइट साइड में फार्मर्स कॉर्नर पर क्लिक करें. इसके बाद Beneficiary Status ऑप्शन पर क्लिक करें, जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा. अब अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर दर्ज करें. इसके बाद आपको अपने स्टेटस की पूरी जानकारी मिल जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!