MI Vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर हासिल की पांचवीं जीत, देखे हाइलाइट्स

स्पोर्ट्स डेस्क, MI vs DC | आईपीएल के 18वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को नौ विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही दिल्ली की टीम अंक तालिका में मुंबई इंडियंस को हटाकर शीर्ष पर पहुंच गई. दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. मुंबई की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 109 रन ही बना सकी. दिल्ली ने 9 ओवर में 1 विकेट पर 110 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया.

Mumbai Indians WPL 2023 MI

अंक तालिका की स्थिति

टीम मैच जीत हार अंक नेट रनरेट
दिल्ली कैपिटल्स 7 5 2 10 1.978
मुंबई इंडियंस 7 5 2 10

1.725

यूपी वॉरियर्स 7 4 3 8 -0.067
रॉयल चैलेंसर्ज बैंगलोर 7 2 5 4 -1.044
गुजरात जाएंट्स 8 2 6 4 -2.220

मुंबई के बल्लेबाज रंग नहीं लाई

मुंबई के लिए पूजा वस्त्राकर ने सर्वाधिक 26 रन बनाए. कप्तान हरमनप्रीत कौर 23, इस्सी वोंग 23 और अमनजोत कौर 19 रन बनाकर आउट हुईं. अमेलिया केर ने आठ, हीली मैथ्यूज पांच और यास्तिका भाटिया एक रन ही बना सकीं. नताली सीवर ब्रंट खाता भी नहीं खोल सकीं.

हटाकर

फाइनल में जाने के लिए होगी जद्दोजहद

बता दें. दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की टीमें अगर अपने मैच जीत लेती है तो फिर दोनों टीनों के 12-12 अंक हो जाएंगे. हारने पर दोनों के 10-10 अंक रहेंगे. ऐसे में नेट रनरेट के आधार पर फाइनल में जाने वाली टीम का फैसला होगा. वहीं, अगर एक टीम हारती है तो दूसरी जीतती है तो जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी.

दिल्ली की पांचवीं जीत

दिल्ली की टीम की ये 7 मैचों में यह पांचवीं जीत है. उसके 10 अंक हो गए. मुंबई के भी 7 मैचों में 10 अंक हैं, लेकिन वह नेट रनरेट में दिल्ली से पीछे हो गया. दिल्ली का नेट रनेरट +1.978 और मुंबई का +1.725 है. मुंबई को अपने आखिरी मैच में मंगलवार (21 मार्च) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ खेलना है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स को यूपी वॉरियर्स के खिलाफ खेलना है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!