हरियाणा के 105 सरकारी स्कूल हुए मर्ज, यहां देखें स्कूलों की लिस्ट

हिसार | हरियाणा सरकार व शिक्षा विभाग द्वारा राज्य में मर्ज किए गए 105 स्कूलों की लिस्ट जारी कर दी गई है. इस लिस्ट में राजकीय प्राथमिक , मिडिल से लेकर हाईस्कूल तक शामिल हैं. इस लिस्ट में 25 से कम संख्या वाले दो स्कूल, 20 से कम संख्या वाले 97 स्कूल और 10 से कम संख्या वाले 6 स्कूल शामिल हैं.

school corona news

फिलहाल सरकार व शिक्षा विभाग द्वारा ऐसे स्कूलों को मर्ज किया गया है जिनमें स्टूडेंट्स की संख्या का आंकड़ा 20 या इससे कम था. पहले शिक्षा विभाग 50 से कम छात्रों की संख्या वाले स्कूलों को मर्ज करने की तैयारी में था ,मगर अभी 20 या इससे कम संख्या वाले स्कूलों को ही मर्ज किया गया है. अगर यह योजना सिरे चढ़ती है तो बाकी स्कूलों को भी मर्ज करने की तैयारियां हो सकती है.

एक जगह पढ़ने को मिलेगा

शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों को मर्ज करने के पीछे तर्क दिया गया है कि इससे बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षकों की आवश्यकता पूरी होगी. बच्चों को एक ही जगह पर पढ़ने के लिए अच्छा वातावरण मिलेगा. स्कूलों का बिजली, पानी से लेकर अन्य खर्चा बचेगा.

हिसार से इन 35 स्कूलों की मांगी गई थी सूची

मिडिल स्कूल – बच्चे – 3 किमी. के दायरे में स्कूल

  1. जीजीएमएस असरावां – 44 – जीएसएसएस असरावां
  2. जीएमएस कोहली मर्ज सिसवाल – 36 – जीएसएसएस सिसवाल
  3. जीएमएस लाखपुल – 44 – कोई नहीं
  4. जीएमएस महलसरा – 33 – कोई नहीं
  5. जीएमएस मोठसरा – 43 – कोई नहीं
  6. जीएमएस ढ़ाणी ब्रहामण – 31 – जीएसएसएस पाली
  7. जीजीएमएस बुडाना – 28 – जीएचएस बुडाना
  8. जीएमएस राजपुरा – 30 – जीएमएस माढ़ा
  9. जीएमएस कागसर – 44 – कोई नहीं
  10. जीएमएस खेड़ी लोहचब – 38 – जीएसएसएस खेड़ी लोहचब
  11. जीएमएस किन्नर – 40 – जीएचएस नाड़ा
  12. जीएमएस माढ़ा – 42 – जीएमएस राजपुरा
  13. जीजीएमएस चानौत – 46 – जीएचएस चानौत
  14. जीएमएस धमाना – 23 – काेई नहीं
  15. जीएमएस ढ़ाणी राजु – 39 – जीएमएस ढ़ाणी ठाकरिया
  16. जीजीएमएस कंवारी – 17 – जीएचएस कंवारी
  17. जीजीएमएस उमरा धर्मशाला – 35 – कोई नहीं
  18. जीजीएमएस खानपुर – 48 – जीएचएस खानपुर
  19. जीएमएस ढ़ाणी पुरिया – 37 – जीएमएस राजु
  20. जीएमएस ढ़ाणी कुम्हारन – 40 – जीएचएस ढ़ाणी पीरांवाली
  21. जीएमएस सिंधड़ – 37 – जीएचएस खानपुर
  22. जीएमएस ग्यानपुरा – 47 – जीएसएसएस भैणा खेड़ा
  23. जीएमएस ढांड – 46 – जीएसएसएस बधावड़
  24. जीएमएस सरसाना – 33 – जीएसएसएस पनिहारी
  25. जीएमएस साठा – 32 – जीएसएसएस पनिहारी
  26. जीएमएस नया गांव – 43 – जीएचएस भैणी बादशाहपुर
  27. जीएमएस जीतपुरा – 33 – जीजीएचएस
  28. जीजीएमएस सिसर एक – 42 – जीएचएस मोहला
  29. जीएमएस बास – 39 – जीएसएसएस उगालन

हाई स्कूल – बच्चे – 3 किमी. के दायरे में स्कूल

  1. जीएचएस भेरिया – 20 – जीएसएसएस चिड़ौद
  2. जीजीएचएस खरड़ अलीपुर – 45 – जीएचएस खरड़ अलीपुर
  3. जीएचएस खरकड़ी – 44 – जीएचएस खरकड़ी
  4. जीएचएस खोखा – 41 – जीएचएस खरकड़ी
  5. जीएचएस मिरकां – 44 – जीएसएसएस डाबड़ा
  6. जीजीएचएस नियाना – 41 – जीएसएसएस नियाना

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!