हिसार में अजगरों ने जमाया डेरा, लगातार बढ़ रही है संख्या, 1 महीने में मिल चुके हैं 4 बड़े अजगर

हिसार | हिसार से सांपो से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. हिसार में सांपो की अलग अलग प्रजाति की संख्या में वृद्धि होती जा रही है. हिसार में पायथन प्रजाति के अजगर लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. ये अजगर मुख्य रूप से अरावली की पहाड़ियों में और दलदल जैसे इलाको में पाए जाते हैं.
लेकिन इन दिनों इन अजगरों ने हिसार में अपना अड्डा जमा लिया है. काफी समय से हिसार के अलग अलग क्षेत्रो में इन अजगरों को देख गया है.

SNAKE IMAGE

अभी तक हिसार में पाए गए इन अजगरों की अधिकतम लम्बाई 15 फीट है. ये अजगर हिसार के एयरपोर्ट क्षेत्र और इसके आस पास के क्षेत्रों में फैले हुए हैं. अभी इस बात की पुष्टि नही हो पाई है कि ये पायथन हिसार में कहाँ से आगए है. बस इनकी संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. वन्य जीव विभाग के सीनियर इंस्पेक्टर रामेश्वरदास और उनकी टीम के लोगों ने मिल कर इन अजगरों को पकड़ा है.

इसी साल पाए गए हैं इतने अजगर

◆ 5 अक्टूबर 2020 को GJU यूनिवर्सिटी की दीवार के समीप मैन रोड़ पर एक गाड़ी खड़ी थी. इस गाड़ी के अंदर पायथन अजगर पाया गया. इस अजगर की लंबाई 8 फीट थी. इसकी उम्र 2.5 साल बताई जा रही है.

◆ ट्रेक्टर ट्रेनिंग सेन्टर (TTC) : वन्य जीव विभाग की टीम ने ट्रैक्टर ट्रेनिंग सेंटर के पास एक अजगर को पकड़ा. इस अजगर की लंबाई 3 फ़ीट थी. इसकी उम्र 5 महीने बताई जा रही है.

◆ बरवाला : हिसार के बरवाला क्षेत्र में थर्मल माइनर के पास भी एक अजगर पाया गया. यह अजगर 5 फ़ीट लम्बा था. इसकी उम्र लगभग 1.5 वर्ष बताई जा रही है.

◆ चुली बागडिय़ान : हिसार के चुली बागडिय़ान गांव में भी वन्य जीव विभाग की टीम ने एक अजगर को पकड़ा. यह अजगर 5 फ़ीट लम्बा था, जिसकी उम्र 6 महीने बताई जा रही है.

 

इन स्थानों पर भी विभिन्न प्रजाति के सांप पाए गए

● साल 2018 में सेप्टेंबर में हिसार में धांसू रोड़ पर बने डियर (हिरण) पार्क के पास भी एक पायथन अजगर पाया गया.

● जून 2019 में ही हिसार एयरपोर्ट की बाउंड्री के पास एक ईस्टर्न ब्राउन स्नेक प्रजाति का सांप पाया गया जो विश्व के सबसे जहरीले सांपो में से एक है.

● हिसार एयरपोर्ट पर ही इंडियन रॉक जाति का एक मादा अजगर जुलाई 2019 में पाया गया.

● पिछले साल 2019 में हिसार के हांसी क्षेत्र में लकड़ी के आरे से भी एक कोबरा सांप का जोड़ा पकड़ा गया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!