रेलयात्रियों को नए साल पर मिलेगी बड़ी सौगात, PM मोदी कल 6 वंदे भारत और 2 अमृत भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी

अंबाला | भारतीय रेलवे के लिहाज से कल यानि 30 दिसंबर का दिन ऐतिहासिक रहने वाला है. वहीं, रेल से सफर करने वाले यात्रियों को भी नए साल पर बड़ी सौगातें मिलेगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल राम जन्मभूमि अयोध्या के पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे और साथ ही 6 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन व 2 अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

Amrit Bharat Express Train

हरियाणा और पंजाब के रेलयात्रियों को लाभ

इन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में से दो ट्रेनें नई दिल्ली से कटरा और पुरानी दिल्ली से अमृतसर के बीच भी सफर करेगी. साल 2024 की शुरुआती दिनों में ही इन ट्रेनों के संचालन की संभावना जताई जा रही है. इन दोनों ट्रेनों के संचालन के बाद अंबाला डिवीजन में वंदे भारत ट्रेनों की संख्या का आंकड़ा 6 हो जाएगा. खास बात यह है कि नई दिल्ली से कटरा और पुरानी दिल्ली से अमृतसर के बीच चलने वाली ये ट्रेनें अंबाला कैंट स्टेशन पर 2-2 मिनट का ठहराव करेगी.

ये रहेगा शेड्यूल

कटरा से नई दिल्ली के बीच सफर करने वाली वंदे भारत ट्रेन नंबर 22478 कटरा से सुबह 6 बजे रवाना होकर सुबह 11:44 बजे अंबाला कैंट पहुंचेगी. यहां दो मिनट के ठहराव के बाद आगे प्रस्थान करते हुए दोपहर 2 बजे दिल्ली पहुंचेगी. इसी तरह ट्रेन नंबर 22488 वंदे भारत ट्रेन सुबह साढ़े 8 बजे अमृतसर से रवाना होकर दोपहर 01:50 बजे दिल्ली पहुंचेगी और यहां से वापसी में दोपहर सवा 3 बजे अमृतसर के लिए रवाना होगी.

अमृतसर से पुरानी दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेन में 8 कोच (530 सीट) तो वहीं कटरा से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन में 16 कोच (1138 सीट) होंगी. खास बात यह रहेगी कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से कटरा से नई दिल्ली की दूरी 8 घंटे में और अमृतसर से पुरानी दिल्ली के बीच की दूरी लगभग साढ़े 5 घंटे में तय हो सकेगी.

अंबाला डिवीजन के DRM मनदीप भाटिया ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि पहले दिन कटरा और अमृतसर से चलने वाली दोनों वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का अंबाला कैंट स्टेशन पर धूमधाम तरीके से स्वागत किया जाएगा.

पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

भाटिया ने आगे बताया कि 30 दिसंबर को 6 वंदे भारत ट्रेनों और 2 अमृत भारत ट्रेनों केवल (सेकेंड सिटिंग और स्लीपर क्लास) को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इनमें श्री वैष्णो देवी कटरा से नई दिल्ली, अमृतसर से पुरानी दिल्ली, कोयंबटूर से बैंगलोर कैंट, मैंगलोर से मडगांव, जालना से मुंबई, अयोध्या से दरभंगा और अमृत भारत ट्रेन अयोध्या धाम से दरभंगा व मालदा टाउन से सर. एम. विश्वेश्वर. टर्मिनस (बेंगलुरु) शामिल हैं.

हफ्ते में 6- 6 दिन चलेगी

डीआरएम मंदीप भाटिया ने बताया कि कटरा से नई दिल्ली और अमृतसर से पुरानी दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में 6-6 दिन संचालित होगी जबकि सातवें दिन ट्रेन की मेंटनेंस की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!