फोन कर रेलवे ट्रैक को उड़ाने की दी धमकी, जीआरपी ने 24 किमी का रेलवे ट्रैक खंगाला

अम्बाला | कल अंबाला के जीआरपी थाने में एक अज्ञात महिला ने फ़ोन कर रेलवे ट्रैक को उड़ाने की धमकी दी. इस फ़ोन के आते ही पुरे महकमे में हड़कंप मच गया. साथ ही, जीआरपी व आरपीएफ ने संयुक्त रूप से रेलवे ट्रैक को खंगालना शुरू कर दिया है. फोन आते ही पूरा महकमा अम्बाला स्टेशन से चारों दिशाओं में जाने वाले लगभग 24 किमी रेलवे ट्रैक पर कोई भी असामान्य गतिविधि को ढूढ़ने में लग गया. आपको बता दे कि जिस फ़ोन नंबर से फोन आया था, उसकी ट्रैकिंग भी की जा रही हैं. यह फोन न केवल जीआरपी बल्कि थाना बलदेव नगर और पड़ाव थाने में भी किया गया था.

Untitled

साहिबाबाद का बताया जा रहा कोड

सूत्रों के अनुसार जिस नंबर से फोन किया गया था, वह नंबर साहिबाबाद से संबंधित पाया जा सकता है. वही इसके आसपास के क्षेत्रों में भी पुलिस के गुप्तचरों की मदद ली जा रही है. जीआरपी ट्रेकिंग सर्विलांस से फ़ोन आये हुए नंबर पर नजर बनाए हुए हैं. आरपीएफ वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त चौका रघुबीर ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर निगरानी के लिए स्पेशल टीमों का गठन किया है. ये टीम पेट्रोलिंग करते हुए किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!