कोहरे की वजह से ट्रेनों की रफ्तार पर नहीं लगेंगे ब्रेक, रेलवे इस्तेमाल करेगा ये खास डिवाइस

अंबाला | सर्दियों के मौसम की शुरुआत के साथ ही धुंध और कोहरे ने भी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. कोहरे और धुंध के चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित होना कोई नई बात नहीं है. कुछ ट्रेनें तो 2- 2 घंटे, जबकि कई ट्रेनें 20 से 22 घंटे तक लेट चलती है. कोहरे की वजह से ट्रेनों (Indian Railways) की स्पीड पर ब्रेक लग जाता हैं.

Train Railways

कोहरे की वजह से दृश्यता काफी कम हो जाती है, जिसके चलते ट्रेनों की स्पीड कम होने से सफर में लगने वाला समय बढ़ जाता है. हालांकि, कोहरे से निपटने के लिए भारतीय रेलवे ने कमर कस ली है. साथ ही, स्टेशनों पर अधिकारियों की तैनाती भी की जाएगी.

यह भी पढ़े -  किसानों के दिल्ली कूच को लेकर अलर्ट मोड पर हरियाणा सरकार; मुख्यमंत्री सैनी ने राज्य में एंट्री को लेकर रखी यह शर्त

फॉग सेफ डिवाइस का इस्तेमाल

अंबाला रेलवे मंडल के एक अधिकारी ने बताया कि ऐसी स्थिति में फॉग सेफ डिवाइस का इस्तेमाल किया जाता है, जो लोको पायलट की मदद के लिए डिजाइन किया गया है. यह उपकरण सिग्नल की सटीक जानकारी देता है. साथ ही अलग- अलग स्थानों पर लगे सिग्नल को विशेष रूप से चेतावनी के साथ बताता है, जिससे ट्रेनों का संचालन सुरक्षित और निर्बाध रूप से जारी रहता है.

यह भी पढ़े -  किसानों के दिल्ली कूच को लेकर अलर्ट मोड पर हरियाणा सरकार; मुख्यमंत्री सैनी ने राज्य में एंट्री को लेकर रखी यह शर्त

क्या है फॉग सेफ डिवाइस?

फॉग सेफ डिवाइस GPS से लैस उपकरण है, जो लोको पायलट को उनके मार्ग पर सिग्नलों और अन्य प्रमुख स्थानों की जानकारी देता है. यह उपकरण सिग्नल की दूरी और ट्रेन की गति को स्क्रीन पर प्रदर्शित करता है. इसके अलावा, ट्रेन के किसी सिग्नल के करीब होने पर यह लोको पायलट को अलर्ट भी करता है.

ट्रेनों की स्पीड पर पड़ता है असर

धुंध और कोहरे के समय फॉग सेफ डिवाइस के साथ लोको पायलट को 75 किलोमीटर प्रति घंटा अथवा जरूरत के हिसाब से ट्रेन की स्पीड रखने के निर्देश दिए जाते हैं. इसके साथ ही सिग्नल की सूचना दर्शाने वाले बोर्ड पर चमकीली पट्टी लगाई जा रही है.

यह भी पढ़े -  किसानों के दिल्ली कूच को लेकर अलर्ट मोड पर हरियाणा सरकार; मुख्यमंत्री सैनी ने राज्य में एंट्री को लेकर रखी यह शर्त

स्टेशन मास्टर को विजिबिलिटी टेस्ट ऑब्जेक्ट (वीटीओ) के उपयोग के निर्देश दिए गए है. इससे लोको पायलट को स्टेशन पास होने की सूचना मिलती है. इसके अलावा, ट्रैकमैन द्वारा लोको पायलट को रास्ते में सिग्नल होने की चेतावनी देने के लिए पटाखे का उपयोग करने के निर्देश देते हुए पर्याप्त मात्रा में पटाखे उपलब्ध कराए गए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit