आज से महंगी हुई Maruti Suzuki की गाड़िया, जानें कितनी हुई बढ़ोतरी

नई दिल्ली | देश की सबसे बड़ी कार निर्माताओं में से एक Maruti Suzuki की गाड़ियां खरीदना 16 जनवरी यानि आज से महंगा पड़ने जा रहा है. कंपनी ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि 16 जनवरी 2023 से मॉडलों की कीमतों में 1.1% की बढ़ोतरी कर दी जाएगी. मॉडलों की बढ़ती कीमत का जिम्मेदार कंपनी द्वारा होने वाली मुद्रास्फीति और हाल की नियामक आवश्यकताओं को ठहराया गया है. वहीं, कीमत बढ़ोतरी का असर सभी मॉडलों पर अलग- अलग देखने को मिलेगा.

maruti plant gurugram news

दिसंबर में मिल गए थे संकेत

गत वर्ष दिसंबर में ही मारूति सुजुकी द्वारा गाड़ियों की कीमत में बढ़ोतरी का संकेत मिल गया था. कंपनी द्वारा जारी बयान में बताया गया था कि मुद्रास्फीति और नए नियमों के आने से लागत में बढोतरी हो रही है. इस वजह से लागत कम करने और आंशिक रूप से कीमतों में हुई बढ़ोतरी को ऑफसेट करने के लिए मॉडलों की कीमत में वृद्धि की जाएगी.

Auto Expo में पेश हुई तीन शानदार कारें

Maruti Suzuki ने दिल्ली में चल रहे ऑटो एक्सपो 2023 में अपने तीन शानदार मॉडल्स जिम्नी, EVX SUV और Fronx को पेश किया है. मारुति जिम्नी को 5-डोर वाले मॉडल के रूप में लाया गया है जो कि एक ऑफ रोड SUV है. कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है और इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ लाया जा रहा है.

वहीं, Fronx एक कॉन्सेप्ट कार के रूप में आई है, जिसे तीन डुअल-टोन कलर ऑप्शन में उतारा गया है. EVX SUV कंपनी कि एक ऑल इलेक्ट्रिक कार है जो 4×4 पावरट्रेन के साथ पेश की गई है.

पिछले साल तीन बार हुई थी बढ़ोतरी

बता दें कि गत वर्ष भी मारूति सुजुकी द्वारा तीन बार गाड़ियों की कीमत बढ़ाई गई थी. उस समय अधिकतम बढ़ोतरी 4.3% तक हुई थी, जिसके चलते करीब 6 हजार रुपए तक रेट बढ़े थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!