समय पर बदलवा लें अपनी कार- बाइक के टायर, यहाँ पढ़े कब बदलने चाहिए टायर

नई दिल्ली | मोटरसाइकिल में सबसे अहम टायर होता है. अगर बाइक का टायर खराब हो या फिर उसमें किसी प्रकार की दिक्कत हो तो इस कारण कई हादसे भी हो सकते हैं. इसलिए अगर आपके बाइक के टायर में पंचर और कट है तो समय रहते उसे बदलवा लेना चाहिए ताकि आपको किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े. आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से यह बताएंगे कि कैसे आप अपने बाइक के टायर को बेहद बना सकते हैं.

Hero Splendor Bike

टायर के साइज पर ध्यान दें

लोग सोचते हैं कि उनकी बाइका का टायर पूरी तरह खराब नहीं है तो वो इसे लंबे समय तक चला सकते हैं. कई लोग इसी कारण से बाइक के टायर पर ध्यान भी नहीं देते हैं और कई लोगों को यह पता नहीं चलता कि बाइक का टायर कब बदलवाना चाहिए. अगर आपको यह पता करना है कि बाइक का टायर कब बदलवाना चाहिए तो आपको उसके साइज पर ध्यान देना चाहिए. क्योंकि ज्यादा घिसाव के कारण टायर के साइज में बदलाव आ जाता है. ऐसे में आपको अपने टायर को समय रहते बदल लेना चाहिए.

फ्रंट टायर की क्यूपिंग या स्केलिंग पर ध्यान दें

लंबे समय तक चलने के कारण टायर बहुत घिस जाता है और खराब हो जाता है. ये बहुत खतरनाक भी हो सकता है. क्योंकि इससे हैंडलिंग में परेशानी आती है. इसलिए जब कभी भी आपके टायर किनारों से खिंचते हुए दिखे तो उसे जल्द से जल्द ठीक करवा लेना चाहिए.

अधिक पंक्चर या कट हो तो बदलें

अगर आपकी बाइक में बहुत ज्यादा पंचर या कट है तो उसको समय रहते बदलवा लेना चाहिए. ताकि आपको आगे किसी परेशानी का सामना न करना पड़े. टायर में इस तरह के कट और पंचर खतरनाक हो सकते हैं.

टायर की उम्र रखती है मायने

अगर आपका टायर खराब नहीं हुआ है फिर भी समय के साथ उसे बदलवाते रहना चाहिए. टायर निर्माता के अनुसार, किसी भी टायर का इस्तेमाल केवल 5 साल तक ही करना चाहिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!