Auto Expo 2023: मारुति सुजुकी ने पेश की EVX Electric SUV, फुल चार्ज करने पर चलेगी 550 KM

नई दिल्ली, Auto Expo 2023 | मारूति सुजुकी ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी इलेक्ट्रिक SUV EVX को लांच कर दिया है. लंबे समय से इस गाड़ी का इंतजार कर रहे शौकीन लोगों को बता दें कि इस कार का डिजाइन बेहद ही दमदार है. EVX की माप लगभग 4.3 मीटर है और एक बार फुल चार्ज करने पर यह कार 550 KM तक चलेगी. इसमें 60kWh बैटरी पैक भी मिलता है.

maruti evx electric suv

Maruti Suzuki EVX electric concept SUV

इस इलेक्ट्रिक कार के डिजाइन की बात करें तो इसमें Horizontal Hood, Flared Wheel Arches के साथ स्पोर्टी डिजाइन दिया गया है जो इसे बहुत ही दमदार लुक देता है. इसके साथ ही, इसमें सामने से डिस्ट्रीब्यूटेड LED हेडलाइट इकाइयों द्वारा फ्लैंक्ड-ऑफ ग्रिल के साथ डिजाइन किया गया है. इसमें नीचे सिल्वर स्किड प्लेट के साथ LED फॉग लैंप भी दिए गए हैं. इसके फ्रंट बंपर को मजबूत क्रीज़ द्वारा बनाया गया है.

ग्राउंड क्लीयरेंस

EVX इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट SUV की लंबाई 4,300 मिमी, चौड़ाई 1,800 मिमी और ऊंचाई 1,600 मिमी है. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस भी काफी बेहतरीन है. इसमें पीछे की तरफ EV में रूफ पर लगे स्पॉइलर और खड़ी रियर विंडशील्ड के साथ कूपे जैसी स्लोपिंग रूफ लाइन भी दी गई है. इसे LED लाइट से भी लैस किया गया है. इसके किनारों पर एलईडी टेल लाइट्स मिलती है.

Battery Pack

Maruti Suzuki EVX Electric Suv में 60kWh बैटरी पैक से लैस होगी जो पूरी तरह से चार्ज होने के बाद 550 किमी तक की ड्राइविंग रेंज प्रदान करेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!