29 अगस्त को नितिन गडकरी उठाएंगे 100 फीसदी एथेनॉल से चलने वाली कार से पर्दा, यहाँ पढ़े माइलेज डिटेल्स

ऑटोमोबाइल डेस्क | यदि आप भी इन दिनों नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की तरफ से 29 अगस्त को 100 फीसदी एथेनॉल फ्यूल पर चलने वाली कार को अनवील किया जाएगा. बता दें कि अभी तक कार के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की गई है.

nitin

यदि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों पर यकीन किया जाए तो यह टोयोटा की इनोवा या कैमरी जैसी हों सकती है. परिवहन और राजमार्ग मंत्री दिल्ली में एक इवेंट में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि 29 अगस्त को वह एक फ्लेक्स फ्यूल पर बेस्ड टोयोटा की कार लॉन्च करेंगे.

29 अगस्त को होगी लॉन्च

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यह 100% बायो एथेनॉल पर चलने वाली कार होने वाली है. इस फ्यूल से कार हाइब्रिड सिस्टम के लिए 40% इलेक्ट्रिसिटी भी जनरेट कर पाएगी. यह कार दुनिया की पहली BS 6 फेज -2 इलेक्ट्रीफाइड फ्लेक्स फ्यूल होगी. वहीं, परिवहन मंत्री की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि यह फ्यूल पेट्रोलियम के इंपोर्ट पर होने वाले खर्च को बचा सकता है. अगर आने वाले समय में हमें आत्मनिर्भर बनना है तो ऑयल इंपोर्ट को जीरो पर लाना ही होगा.

15 से 20 KMPL का माइलेज

फिलहाल, 16 लाख करोड रुपए पेट्रोलियम के इम्पोर्ट पर खर्च किए जा रहे हैं जो हमारी अर्थव्यवस्था पर एक बड़ा बोझ है. एथेनॉल की कीमत 60 रूपये प्रति लीटर है. यह कार 15 से 20 KMPL का माइलेज दे सकती है. पेट्रोल की तुलना में यह अधिक किफायती हैं जो वर्तमान में लगभग 120 रुपए प्रति लीटर पर भी बिक रहा है.

नितिन गडकरी लगातार ऑप्शनल फ्यूल और ग्रीन एनर्जी से चलने वाली गाड़ियों को बढ़ावा देने की दिशा में कार्य कर रहे है. नितिन गडकरी ने पिछले साल टोयोटा के फ्लेक्स फ्यूल पायलट प्रोजेक्ट को हरी झंडी दिखाई थी, तब कंपनी की तरफ से टोयोटा कोरोला हाइब्रिड को पेश किया गया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!